Advertisment

IND vs AUS: 'किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं,' मै टेस्ट तब तक नहीं खेलुंगा, जब तक..,' हार्दिक का बड़ा बयान

IND vs AUS: 'किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं,' मै टेस्ट तबतक नहीं खेलुंगा, जब तक..,' हार्दिक का बड़ा बयान

author-image
Roshni Singh
New Update
hardik pandya odi captain

Hardik Pandya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया. भारत की नजर वनडे सीरीज पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा. टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने फैमली कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 17 मार्च को वानखेड़े में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. यह पहला मौका है जब वनडे में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान होगी. वहीं, इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है.

हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे. अब पांड्या ने टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने कहा, 'मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं हूं. मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति हूं. लेकिन मैंने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए 10% भी नहीं किया है. मैं 1% का भी हिस्सा नहीं हूं. इसलिए मेरा WTC आना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा. अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपना स्थान हासिल करूंगा. इसलिए, इस कारण से मैं WTC Final या भविष्य की टेस्ट सीरीज के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि मैं अपना स्थान हासिल कर सका हूं.'

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन वह अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उपलब्ध वहीं रहेंगे. ऐसे में उनकी जगह पहले वनडे में  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, एक चौंकाने वाला नाम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे हार्दिक पांड्या कप्तान india vs australia 1st odi india vs australia 1st odi hardik pandya captain हार्दिक पांड्या पहले वनडे में कप्तान rohit sharma ind vs aus 1st odi hardik pandya IND VS AUS भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीर
Advertisment
Advertisment