Advertisment

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की लगातार तीसरी फिफ्टी, IPL में यहां बन गए नंबर 1

गुजरात की जीत में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 49 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 67 रन बनाए. यह लीग में पंड्या की बैक-टू-बैक तीसरी फिफ्टी है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Photo Credit : Espn)

Advertisment

Hardik Pandya third 50 :  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 (T20) लीग का मौजूदा सीजन शुरू होने से पहले उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के बाद एक भी मैच नहीं खेला. मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन टूर्नामेंट की नई टीम (IPL 2022) गुजरात टाइटंस ने उन्हें इस बीच टीम का कप्तान बना दिया. टीम का यह फैसला अब तक काफी अच्छा रहा है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अब तक खेले 7 में से 6 मैच जीते हैं. टीम ने सातवें मैच में केकेआर को हराकर एक बार फिर से अंकतालिका (Point Table) में शीर्ष पर पहुंच गई है. इस मैच में पांड्या लगातार तीसरे अर्धशतक बनाने के बाद आउट हुए.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का यह गेंदबाज उलझन में, टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

गुजरात की जीत में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 49 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 67 रन बनाए. यह लीग में पंड्या की बैक-टू-बैक तीसरी फिफ्टी है. केकेआर (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 विकेट पर 156 रन बनाए. मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टी20 लीग के मौजूदा सीजन में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) महज 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज टिम साउदी के शिकार हो गए. तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या उतरे. उन्होंने रिद्धिमान साहा के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. साहा ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए और उमेश यादव ने उन्हें आउट किया. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. 


IPL 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान:

295 – हार्दिक पंड्या
265 – केएल राहुल
250 – फाफ डुप्लेसिस
236 – श्रेयस अय्यर
201 – संजू सैमसन

T20 World Cup hardik pandya उप-चुनाव-2022 ipl-2022 kkr हार्दिक पांड्या 1 जून से क्या बदलाव होंगे consecutive 3rd 50 ipl number 1 point table haradik pandya 295 runs pandya highest run scorer in ipl पांड्या लगातार तीसरी फिफ्टी केकेआऱ हार्दिक पांड्या 295 रन
Advertisment
Advertisment
Advertisment