हार्दिक पांड्या ने एनसीए में शुरू किया अभ्यास, जल्द ही टीम में हो सकती है वापसी

ब्रिटेन में कुछ रुटीन चैकअप कराने के बाद हार्दिक पांड्या भारत लौट आए हैं और इस सप्ताह से उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे हार्दिक पांड्या, रिलायंस 1 टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

हार्दिक पांड्या( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जब से अक्टबूर में ब्रिटेन से सर्जरी कारकर लौटे हैं तब से सभी की नजरें उनकी वापसी पर हैं. पांड्या को हालांकि पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय लगा लेकिन अच्छी खबर यह है कि हाल ही में ब्रिटेन से चैकअप करा कर लौटे पांड्या ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है. एनसीए में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि पांड्या ने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है और वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें- SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्की शॉर्ट को मिलेगा मौका

सूत्र ने कहा, "ब्रिटेन में कुछ रुटीन चैकअप कराने के बाद वह भारत लौट आए हैं और इस सप्ताह से उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है. वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज के पहले मैच में अभी एक महीने का समय बाकी है." ग्रेट ब्रिटेन में उन्होंने जेम्स एलीबोन से अपनी पीठ का ईलाज कराया था. ग्रेट ब्रिटेन के हालिया दौरे के बारे में सूत्र ने बताया, "यह रुटीन चैकअप था और उससे ज्यादा कुछ नहीं."

ये भी पढ़ें- NEP vs USA: महज 35 रनों पर ऑलआउट हुई अमेरिकी टीम, नेपाल के संदीप लामिछाने ने चटकाए 6 विकेट

पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने पहले दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर राजनीकांत शिवागनम के साथ अपनी चोट पर काम किया था, जबकि योगेश परमार ने पांड्या की पीठ की चोट पर करीबी नजर रखी थी. नितिन पटेल ने बुमराह के हर कदम पर नजर रखी थी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने हालांकि साफ कह दिया था कि सभी खिलाड़ी एनसीए में रीहैबिलिटेशन करेंगे. टीम प्रबंधन ने भी पांड्या को एनसीए जा कर ट्रेनिंग करने को कहा था.

Source : IANS

hardik pandya Indian Cricket team Cricket News india-vs-south-africa Hardik Pandya Injury nca National cricket academy
Advertisment
Advertisment
Advertisment