IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली (Mohali) में खेला जाएगा. दोनों टीमें मोहाली पहुंच गई हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. टी20 वर्ल्ड की नजरिए से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाली है. इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड के प्लेइंग इलेवन ढूंढने की कोशिश करेंगे. टीम इंडिया का मोहाली में प्रैक्टिस के साथ-साथ मस्ती भी चल रही है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मस्ती करते भी नजर आए. दरअसल हार्दिक पांड्या ने रविवार शाम को विराट कोहली के साथ ठुमके लगाते हुए एक वीडियो शेयर किए हैं.
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम रिल्स (Instagram Reels) बनाते दिखाई दिए. दोनों खिलाड़ी काला चश्मा लगाकर कूल स्टेप में डांस करते हुए नजर आए. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.
You know how we do 😎 @imVkohli pic.twitter.com/YAJVUB5bYP
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 18, 2022
यहां खेला जाएगा टी20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान रोहित ने भी माना, 'टीम इंडिया को खलती है इस प्लेयर की कमी'
दोनों टीमों की स्क्वाड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.
Source : Sports Desk