Advertisment

हार्दिक नहीं सूर्यकुमार यादव ही बनेंगे अगले टी-20 कप्तान, गौतम गंभीर की बात से हुआ साफ!

Gautam Gambhir: टीम इंडिया का अगला टी-20 कैप्टन कौन होगा? अब नए हेड कोच गौतम गंभीर ने इसपर अपना पक्ष क्लीयर कर दिया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से ही बीसीसीआई के सामने नए कप्तान की चुनौती है. पिछले कापी दिनों से बोर्ड इस पर चर्चा कर रहा है और श्रीलंका दौरे के लिए एक ऐसे कप्तान की तलाश में है, जो लंबे वक्त तक इस जिम्मेदारी को संभाल सके. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के रूप में 2 नामों पर अभी बातचीत चल रही है. हालांकि, इस बीच गौतम गंभीर का पक्ष साफ होता दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं कि नए हेड कोच किसे कप्तान बनाना चाहते हैं...

Advertisment

गौतम गंभीर का पक्ष हुआ साफ

श्रीलंका दौरे के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर सहित कमेटी के सभी सदस्य, हेड कोच गौतम गंभीर और सचिव जय शाह के बीच मीटिंग हुई. ये मीटिंग ऑनलाइन हुई. इस दौरान गौतम गंभीर ने पिछले काफी दिनों से टी-20 कैप्टन को लेकर चल रही चर्चा पर अपनी पक्ष क्लीयर कर दिया. 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीटिंग के दौरान गौतम गंभीर के पक्ष के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गंभीर ने कॉल करने के दौरान सीधे-सीधे तो सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने ये बात साफ कर दी है कि वह कप्तानी के तौर पर उसी खिलाड़ी को चुनेंगे, जिसका वर्कलोड मैनेज करना मुश्किल ना हो. 

गंभीर के इस बयान से कहीं ना कहीं ये मालूम चल रहा है कि वह सूर्या को कप्तान बनाने के फेवर में हैं. चूंकि, हार्दिक की फिटनेस पिछले काफी समय से चिंता का विषय रही है. आपको बता दें, रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का समर्थन किया है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

किसके कैप्टेंसी रिकॉर्ड बेहतर?

रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही अगले कैप्टन की तलाश शुरू हो गई है. बीच में कई नाम सामने आए, लेकिन फिलहाल बोर्ड सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच किसी को कप्तानी सौंपने की तैयारी में दिख रही है. अगर कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स की बात करें, तो हार्दिक ने अभी तक 16 T20I में कप्तानी की है, जिसमें 10 मैच जीते हैं, वहीं 5 में हार मिली, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है. दूसरी तरफ सूर्या ने 7 T20Iमैचों में कप्तानी की है, जिसमें 5 में जीते हैं और 2 हारे हैं. भले ही SKY ने कम मैचों में कप्तानी की हो, लेकिन उनके रिकॉर्ड्स बेहतर दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन के बाद बदल जाएंगे इन 6 टीमों के कप्तान, एक की हो चुकी मालिक से बहस!

Source : Sports Desk

Team India Squad gautam gambhir India VS Sri Lanka Team India squad for Sri Lanka Tour Cricket News india vs sri lanka 2024 india squad players list hardik pandya IND vs SL 1st T20
Advertisment
Advertisment