Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding Photos: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार (14 फरवरी) को सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की थी. दोनों की यह शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई. अब गुरुवार को उदयपुर में ही हार्दिक और नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए. हार्दिक ने अपनी इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोनों ही कपल शादी के जोड़ें में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को चित करने के इरादे से उतरेगा भारत, नंबर-1 की ताज पर टीम इंडिया की नजर
हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अब और हमेशा के लिए.'
Now and forever ❤️ pic.twitter.com/Eun6WvyBc6
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 16, 2023
इससे पहले उन्होंने 14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक हुई शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया. हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में धन्य हैं.'
We celebrated Valentine’s Day on this island of love by renewing the vows we took three years ago. We are truly blessed to have our family and friends with us to celebrate our love ❤️ pic.twitter.com/tJAGGqnoN1
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 14, 2023
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तकरीबन 3 साल पहले शादी कर चुके थे. दोनों कपल ने मई 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. अब 14 फरवरी को दोनों ने पहले ईसाई धर्म और फिर हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की है. हार्दिक और नताशा की डेटिंग की खबरें 2020 में सामने आई थी. जनवरी 2020 में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा के साथ तस्वीरें शेयर सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा के साथ अपनी सगाई की जानकारी दी थी. इसके बाद 2020 में ही दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. नताशा 2020 में कोर्ट मैरिज से पहले ही गर्भवती थीं. शादी के बाद नताशा ने अगस्त्य को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले शुरू हुआ विवाद, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर लगाया पिच छिपाने का आरोप