/newsnation/media/media_files/2025/06/15/NdSVSUTogxi1ZSCRpUzj.jpg)
हारिस रऊफ ने अमेरिकी लीग में ढाया कहर, 4 विकेट लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी टीम को जिताया मैच Photograph: (X)
MLC 2025 में मैच नंबर-3 काफी रोचक रहा. जहां ओकलैंड में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी. कोरे एंडरसन की कप्तानी वाली टीम ने सुनील नरेन की अगुवाई वाली टीम को 32 रनों से रौंद दिया.
इस मैच में सैन फ्रांसिस्को की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही जबरदस्त रही थी. उनके लिए हारिस रऊफ ने इस मुकाबले में कहर बरपाने वाली गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत यूनिकॉर्न्स मुकाबला अपने नाम कर लिया.
हारिस रऊफ ने बरपाया कहर
हारिस रऊफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान के 31 वर्षीय पेसर ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार विकेट लेकर नाईट राइडर्स की कमर तोड़ दी.
जिसमें उनमुक्त चंद, मैथ्यू ट्रॉम्प, आंद्रे रसेल और शैडले वान शैल्कविक के विकेट शामिल रहे. रसेल को रफ्तार के सौदागर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि रऊफ थोड़े से महंगे भी साबित हुए. उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में 41 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में लगी गेंद, दर्द से जमीन पर गिर पड़ा खिलाड़ी, अगली बॉल पर जो किया, वो जानकर नहीं होगा यकीन
दो मैचों में चटकाए इतने विकेट
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हारिस रऊफ पहले पायदान पर मौजूद हैं. उन्होंने दो मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं. वाशिंगटन फ्रीडम के विरुद्ध पिछले मुकाबले में रऊफ ने 3.1 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे.
सैन फ्रांसिस्को को मिली दूसरी जीत
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का एमएलसी 2025 में अब तक का सफर काफी कमाल का रहा है. इस टीम ने अपने पहले दो मैचों में लगातार दो जीत दर्ज की. अपने पहले मुकाबले में वह वाशिंगटन फ्रीडम को 123 रनों से हराने में कामयाब रही थी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Haris Rauf is on FIRE at the Coliseum 😤 💥
— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) June 15, 2025
An absolute beauty to get Andre Russell and he is PUMPED 🙌#FiredUppic.twitter.com/Xej4MGwkGS
Haris Rauf 4-41(4.0) vs LA Knight Riders | Major League Cricket 2025 | Ball By Ball Highlights
— PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) June 15, 2025
pic.twitter.com/pw98l9JAsm
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, आईपीएल में रहे फ्लॉप, MLC 2025 में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने किया कमाल, चार गेंदों पर जड़े लगातार 4 छक्के