Harmanpreet Kaur का कमाल, रोहित-कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर का 150वां टी20 मैच खेला. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हो गईं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Harmanpreet Kaur T20I: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर का 150वां टी20 मैच खेला. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हो गईं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली भी अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं. आयरलैंड के खिलाफ अपने ऐतिहासिक मुकाबले में हरमनप्रीत बड़ी पारी तो नहीं खेल पाईं, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. 

हरमनप्रीत कौर की गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. उनके शानदार खेल और अनुभव की वजह से ही उनकी कप्तानी में इंडियन विमेंस टीम वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उनके टी20 करियर की बात करें तो वह 150 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3013 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह एक शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुकी हैं. क्रिकेट के सबसे छोड़े फॉर्मेट मे उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी ने MI की बढ़ा दी मुश्किलें, बुरे फंसे रोहित शर्मा!

हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी 150 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह 148 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3853 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बल्ले से चार शतक और 29 अर्धशतक निकला है. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 118 रन है.

यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: मंधाना की तूफानी पारी से इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, DLS से हुआ फैसला

वहीं टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली की बात करें तो वह अब तक 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4008 रन निकले हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 31 अर्धशतक जड़ा है. 

Virat Kohli Rohit Sharma Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Harmanpreet Kaur record
Advertisment
Advertisment
Advertisment