Harmanpreet kaur captain for Srilanka tour : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women cricket team) के श्रीलंका दौरे (Srilanka tour) के लिए वनडे (Oneday) और टी20 (T20) टीम की घोषणा कर दी है. मिताली राज (Mithali Raj) द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है. हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) पहले से ही भारत की T20I कप्तान थीं.
यह भी पढ़ें : जब चीख-चीखकर रोने लगे विराट कोहली (Virat kohli), इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई (BCCI) के अनुसार, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बुधवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनने को लेकर बैठक की गई जिसमें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को वनडे क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया. भारत क्रमशः दांबुला और कैंडी में तीन टी 20 आई और कई एकदिवसीय मैच खेलेगा.
भारत की T20I टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (VC), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (wk), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव.
भारत की वनडे टीम (Oneday) :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल.