Advertisment

ENG vs NZ: 9 पारियों में 4 सेंचुरी, 3 फिफ्टी, 24 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट पर राज कर रहे हैं हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. यहां उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाया हैं. कमाल की बात यह कि टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 90+ पहुंच गया है. उनका स्ट्राइक रेट भी 95+ है. वह टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 अं

Advertisment
author-image
Roshni Singh
New Update
HARRY BROOK

Harry Brook( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Harry Brook ENG vs NZ: इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक जड़ डाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ब्रूक के बल्ले ने आग उगला. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. यहां खास बात यह है कि वेलिंग्टन टेस्ट उनके करियर का महज छठा टेस्ट ही है. यानी 6 टेस्ट मैचों में ही इस बल्लेबाज ने कहर मचा दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Women's T20 WC: सेमीफाइनल में भारत के लिए फिर विलेन बना रन आउट, पहले Dhoni अब हरमनप्रीत

हैरी ब्रूक का टेस्ट में प्रदर्शन

हैरी ब्रूक 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. कमाल की बात यह कि टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 100.75 पहुंच गया है. उनका स्ट्राइक रेट भी 100.12 है. वह टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा हैरी ब्रूक पहले ऐसे खिलाड़ी बनें है जिन्होंने 9 पारी में 800 रन पूरे किए. उन्होंने यह का कारनामा 803 गेंदों पर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 में नए कप्तानों के साथ उतरेगी ये टीमें, जानें कौन संभालेगा किसकी कमान

वेलिंग्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब पहले दिन के पहले सत्र में ही इंग्लैंड 21 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई. फिलहाल बारिश की वजह से मैच रुका है. इस मैच में जो रूट ने भी अपना टेस्ट शतक लगाया है. जो रूट 182 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं हैरी ब्रूक अपने दोहरे शतक के बेहद करीब हैं. वह 169 गेंदों में 184 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisment

हैरी ब्रूक का वनडे और टी20 में प्रदर्शन 

हैरी ब्रूक ने अब तक सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेले हैं. यहां वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ब्रूक ने वनडे मैचों की 3 पारियों में 28.66 की औसत से महज 86 रन बनाए हैं. हालांकि T20I में उनका रिकॉर्ड अच्छा है. ब्रूक अब तक 20 टी20 मैचों की 17 पारियों में 26.57 की औसत से 372 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका 137.77 का स्ट्राइक रेट रहा है.

Harry Brook ENG VS NZ TEST हैरी ब्रूक इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैं Harry Brook Century Harry Brook Average in Test Harry Brook strike rate in test Harry Brook eng vs nz Harry Brook Test records england vs new zealand 2nd Test harry brook Harry Brook test Stats
Advertisment
Advertisment