हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की लापरवाही की वजह से राज्य के खिलाड़ियों के करियर पर खतरे की तलवार लटक आई है. दरअसल, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस पूरे मामले में हरियाणा सरकार ने बीसीसीआई को लिखा, ''हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है जिसके कारण एसोसिएशन को अपनी बीसीसीआई की सदस्यता गंवानी पड़ सकती है.''
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को कैंसर का खतरा? इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताईं भयानक और जरूरी बातें
सरकार ने आगे लिखा, ''बीसीसीआई की सदस्यता गंवाने की वजह से हरियाणा के खिलाड़ियों को अगले कुछ सालों के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने से वंचित होना पड़ सकता है.'' इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वे राज्य के खिलाड़ियों के भविष्य का ख्याल रखें. राज्य सरकार ने लिखा, ''हरियाणा सरकार, बीसीसीआई से अनुरोध करती है कि वे रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंटों में हरियाणा के खिलाड़ियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एक पर्यवेक्षी समिति नियुक्त करने के लिए कदम उठा रहे हैं.''
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो