भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शनिवार को अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. इतना भर होता तो भी ठीक था, लेकिन ट्रेंड कुछ अलग ही तरह का था. ट्रेंड था #VirushkaDivorce. इस तरह की बात अचानक सामने आई तो लोग सुबह सुबह चौंक गए. उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर ये हुआ क्या है, लेकिन ये पता नहीं कब और कैसे ट्रेंड करने लगा. लोग इसकी सच्चाई जानना चाहते थे, लेकिन पता किसी को नहीं चल पाया कि क्या हुआ है. हालांकि पिछले दिनों एक भाजपा नेता ने विराट कोहली को सलाह दी थी कि वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को तलाक दे दें, लेकिन यह बात आई गई हो गई, लेकिन शनिवार को यह अचानक ट्विटर का टॉप ट्रेंड हो गया.
Virat kohli to the people who started this trend.#VirushkaDivorce pic.twitter.com/l1jwzdSGzX
— Umang Mishra (@UmangMi04647171) June 5, 2020
यह भी पढ़ें ः VIDEO : केरल में हथिनी की निर्मम हत्या पर पहलवान योगेश्वर दत्त का अनोखा जवाब
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पहली डिजिटल प्रोडक्शन, थ्रिलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) फैंस को काफी पसंद आई है. लेकिन बीते कुछ दिनों से 'पाताल लोक' (Paatal Lok) के कारण अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की मुश्किलें बढ़ गई थीं. उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ उनकी तस्वीर का बिना इजाजत इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. वेब सीरीज 'पाताल लोक' के रिलीज के बाद से ही यह किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रही है. 'पाताल लोक' (Paatal Lok) में 'बालकृष्ण वाजपेयी' नाम के अपराधी को दर्शाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में से सीएम योगी आदित्यनाथ की जगह किसी और को दिखाया गया है. लेकिन उनके साथ खड़े बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर तस्वीर में नजर आ रहे हैं. नंदकिशोर गुर्जर का मानना है कि इससे उनकी छवि खराब हो रही है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नंदकिशोर गुर्जर ने ये तक कह दिया कि विराट कोहली को अनुष्का से तलाक ले लेना चाहिए. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रद्रोह का काम किया है, विराट कोहली देश भक्त हैं, देश के लिए खेले हैं. ऐसे में उन्हें अनुष्का शर्मा से तलाक ले लेना चाहिए. निश्चित तौर पर इसमें उनका ना कोई रोल होगा.
Virat's reaction when he saw #VirushkaDivorce trending !!! pic.twitter.com/oFeenbC95I
— Michael Fernandes 🇮🇳 (@MiFe007) June 5, 2020
यह भी पढ़ें ःकेरल में हाथिनी की मौत पर बिफरे रोहित शर्मा, हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं
अनुष्का शर्मा ने 'पाताल लोक' (Paatal Lok) के जरिए वेब सीरीज निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है. बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की 15 मई, 2020 को जारी हुई वेब सीरीज पाताल-लोक में कुल 9 एपिसोड हैं. वेब सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) की कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है. इस सीरीज को खिलाफ ऑल अरुणाचल प्रदेश गोरखा यूथ एसोसिएशन भी राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में शिकायत कर चुका है. यह पूरा मामला पिछले महीने का है, इसके बाद सब कुछ शांत हो गया और बेव सीरीज पताल लोक भी चलती रही और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन शनिवार को इस ट्रेंड ने फिर तूल पकड़ लिया.
इसके बाद ट्विटर पर तरह तरह के मीम्स भी बनने लगे. जहां एक ओर लोग इस ट्रेंड की सच्चाई जानना चाहते थे, वहीं लोग इस तरह के ट्रेंड चलाने की आलोचना भी कर रहे थे, लोग जान रहे थे कि यह ट्रेंड किसी ने जानबूझकर चलाया है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है, इस तरह की फेक न्यूज अक्सर सामने आती रहती हैं. शनिवार सुबह तक इस पर साढ़े चार हजार से भी ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके थे.
Anushka sharma to virat kohli after seeing #VirushkaDivorce on trending:- pic.twitter.com/x1mQ3Z917B
— Harsh (@Nhiipata) June 5, 2020
#VirushkaDivorce is trending why ? pic.twitter.com/4UJMalQ6Up
— Dr. Drake Ramoray (@arjunnazi) June 5, 2020
Can anyone help . I am sure it's Fake News, but why? #VirushkaDivorce pic.twitter.com/VfRqkHMBxo
— Naveen Chandra S D (@inaveenchandra) June 5, 2020
After divorce pics of Virat & Anushka.#VirushkaDivorce pic.twitter.com/eVdocnpiD3
— 𝕿𝖍𝖊 𝕯𝖔𝖌 (@Kutta_hu) June 5, 2020
After seeing #VirushkaDivorce is in trending, virat be like pic.twitter.com/qtj3EfCmRa
— Shubham Shanky Arse (@shubham_shanky) June 5, 2020
Virat Kohli After watching #VirushkaDivorce tweets are trending india. 😂 pic.twitter.com/qkQKecBDvU
— Ankit D'robow (@AnkitDRobow) June 5, 2020
Really depressed 😓🤯😭😱#VirushkaDivorce pic.twitter.com/vZTbj0DJSN
— ☮️🕊️ (@Im_aniketd) June 5, 2020
Source : Sports Desk