मोहम्मद शमी के वारंट पर बोलीं पत्नी हसीन जहां, जब आसाराम-राम रहीम नहीं बचे तो वो क्या चीज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ सोमवार को अलीपुर की अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट निकाला है और 15 दिन के अंदर सरेंडर करने को कहा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मोहम्मद शमी के वारंट पर बोलीं पत्नी हसीन जहां, जब आसाराम-राम रहीम नहीं बचे तो वो क्या चीज

जब आसाराम-राम रहीम नहीं बचे तो मोहम्मद शमी क्या चीज: हसीन जहान

Advertisment

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध रखने के आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन हसीन जहान (Haseen Jahan) ने मंगलवार को कहा है कि जब आसाराम और राम रहीम जैसे लोग कानून की मार से नहीं बच सके तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी नहीं बच पाएंगे और तेज गेंदबाज को उनके किए की सजा मिलेगी. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ सोमवार को अलीपुर की अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट निकाला है और 15 दिन के अंदर सरेंडर करने को कहा है.

हसीन जहान (Haseen Jahan) ने कहा, ‘अगर आसाराम और राम रहीम कानून से नहीं बच पाए तो उसके सामने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कौन है?’

और पढ़ें: Ashes 2019: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, वोक्स की जगह ओवरटन शामिल

हसीन जहान (Haseen Jahan) ने कहा, ‘मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बीसीसीआई का समर्थन हासिल है और उन्हें कुछ बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भी समर्थन दे रहे हैं, अन्यथा वह अपनी गलती सुधारता, लेकिन कुछ धमकाने वाले लोगों के कारण वह ऐसा नहीं कर रहा. यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा.’

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वॉरंट इसलिए मिला है क्योंकि उनके भाई सुनवाई के दौरान एक भी बार उपस्थित नहीं हो सके. हसीन जहान (Haseen Jahan) ने कहा, ‘मैं पिछले डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रही हूं. मैं उम्मीद खोती जा रही थी, मैं आर्थिक तौर पर भी मजबूत नहीं हूं और न ही मुझे किसी तरह का समर्थन हासिल है. मैं काफी मेहनत कर रही हूं लेकिन मुझे उम्मीद नजर नहीं आ रही थी मैं हार मान रही थी.’

और पढ़ें: ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने लगाई करियर की सबसे लंबी छलांग, तीसरे पायदान पर पहुंचे

हसीन जहान (Haseen Jahan) ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि यह मामला दब गया, लेकिन अल्लाह का शुक्रिया कि सच की जीत हुई. मैंने जितने भी आरोप मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर लगाए वो सभी सही साबित हुए. न्यायातंत्र सभी के लिए एक है. मैं काफी खुश हूं और शुक्रगुजार हूं कि मुझे न्याया मिला और मेरा दर्द समझा गया.’

उनसे जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम का क्रिकेटर होने के नाते मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बच सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘वो क्या ताकत दिखाएंगे? उन्हें समर्थन मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा लेकिन वह अपने पाप नहीं छुपा पाएंगे.’

और पढ़ें: मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां का एक और हमला, कहा- अमरोहा पुलिस ने परेशान करने की कोशिश की

हसीन जहान (Haseen Jahan) ने कहा, ‘अंत में उन्हें अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी. वह भाग नहीं सकते. अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी हरकत नहीं सुधार सकते, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा और सजा भुगतनी पड़ेगी.’

Source : IANS

mohammed shami Hasin Jahan Mohammed Shami Arrest Warrant Hasin Jahan Domestic Voilence
Advertisment
Advertisment
Advertisment