स्पिनर होकर फेंकी बाउंसर, बैटर को नहीं हुआ अंदाजा, कर दी बहुत बड़ी गलती, यहां देखें वीडियो

वीमेंस हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. जहां एक स्पिनर ने बाउंसर फेंककर बल्लेबाज को आउट कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीमेंस हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. जहां एक स्पिनर ने बाउंसर फेंककर बल्लेबाज को आउट कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Hayley Matthews picks a wicket on a bouncer during womens hundred league

स्पिनर होकर फेंकी बाउंसर, बैटर को नहीं चला अंदाजा, कर दी बहुत बड़ी गलती, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)

वीमेंस हंड्रेड के तहत बीते 24 अगस्त को मैच नंबर-27 आयोजित किया गया. कार्डिफ के मैदान पर ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मुकाबले को रॉकेट्स ने 23 रनों से अपनी झोली में डाल लिया. मैच के दौरान वेल्श फायर की स्पिनर हेली मैथ्यूज ने अनोखा कारनामा किया. वेस्टइंडीज की धुरंधर खिलाड़ी ने बाउंसर फेंक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. बैटर को इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं चला.

स्पिनर को बाउंसर पर मिला विकेट

Advertisment

क्रिकेट में बाउंसर उछाल भरी या शॉर्ट पिच गेंद को कहते हैं. जो बल्लेबाज के सिर के पास से या सिर के ऊपर से गुजरती है. ऐसी गेंद फेंकने के लिए रफ्तार चाहिए होती है. अमूमन बाउंसर तेज गेंदबाज ही डालते हैं. इसका कारण है उनके पास गति होती है. इसके अलावा वह दौड़कर रन अप लेकर आते हैं. जिससे उन्हें मोमेंटम प्राप्त होता है. जो बाउंसर डालने में मदद देता है. 

ऐसे में किसी स्पिनर द्वारा इस तरह की गेंद फेंकने की कल्पना करना बेहद मुश्किल है. इस कारनामे को बीते रविवार वीमेंस हंड्रेड लीग के दौरान वेल्श फायर की हेली मैथ्यूज ने कर दिखाया. ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ 87वीं गेंद उन्होंने एश्ले गार्डनर को बाउंसर डाली. जिसपर दाएं हाथ की बल्लेबाज ने स्क्वॉयर लेग की तरफ जोर से शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर सारा ब्रायस के दस्तानों में चली गई.

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज, सौ या दो सौ नहीं बल्कि इतने रनों से बना था विनर

ट्रेंट रॉकेट्स ने दर्ज की जीत

वेल्श फायर ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने 145 रनों का अच्छा स्कोर बनाया. नैट सिवर ब्रंट ने 26 गेंदों पर 38 रन जड़े. 146 रनों का टारगेट चेज करने उतरी वेल्श फायर निर्धारित ओवरों में 122 रन ही बना सकी. ट्रेंट रॉकेट्स के लिए अलाना किंग ने 3 विकेट हासिल किए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल

The Hundred League The Hundred Womens Hundred Hayley Matthews Bowling Hayley Matthews Womens Hundred Hayley Matthews
Advertisment