/newsnation/media/media_files/2025/07/17/jasprit-bumrah-2025-07-17-13-28-04.jpg)
'उन्हें बिल्कुल खेलना चाहिए', चौथे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आने वाले चौथे टेस्ट में उन्हें जरूर खेलना चाहिए. दीप ने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई.
दीप दासगुप्ता का बुमराह पर बयान
जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल भारतीय खिलाड़ी का इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने पर फिलहाल संशय बना हुआ है. सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया था कि बुमराह पांच मैचों की श्रृंखला में केवल 3 ही मैच खेलेंगे. वह पहले टेस्ट के बाद सीधा तीसरा टेस्ट खेले थे. उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक मैच का आराम दिया था.
ऐसे में दुबारा इसकी संभावना है कि तीसरे टेस्ट के बाद चौथे टेस्ट में जसप्रीत को एक बार फिर बाहर बिठाया जा सकता है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को चौथा मुकाबला खेलना चाहिए. उनका कहना था कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज दांव पर लगी है. ऐसे में टीम के नंबर वन बॉलर को जरूर खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ के लिए क्या विराट कोहली जिम्मेदार? कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में क्यों आया स्टार क्रिकेटर का नाम
भारतीय कमेंटेटर ने कही ये बात
भारतीय कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर कहा,
"जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में बिल्कुल खेलना चाहिए. मैंने अफवाहें सुनी हैं कि उन्हें पहले, तीसरे और पांचवें टेस्ट में खिलाने की योजना थी. लेकिन अब, जब भारत 1-2 से पीछे है, चौथा टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है. आप निश्चित रूप से चाहेंगे कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज खेले. दोनों टेस्ट के बीच आठ दिन का अंतर है. यह देखना बाकी है कि चौथे टेस्ट के बाद पांचवां टेस्ट भी प्रासंगिक रहता है या नहीं, लेकिन चौथे टेस्ट का काफी महत्व है.
दो मैचों में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पहला और तीसरा टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार पारियों में कुल 12 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने हेडिंग्ले के साथ-साथ लॉर्ड्स टेस्ट में पंजा खोला. पहले मैच में उनके हिस्से में पांच विकेट आए.
बुमराह ने पहली पारी के दौरान 74 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में भी वह 38 रन देकर दो विकेट झटकने में कामयाब रहे. वहीं दूसरे टेस्ट में यॉर्कर स्पेशलिस्ट ने पहली पारी में 83 रन खर्च कर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? आखिरी मैच की तारीख आई सामने