Gautam Gambhir Salary: टीम इंडिया को अपना नया हेड कोच मिल गया है. बीसीसीआई ने घोषणा कर दी है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच हैं. इस घोषणा के बाद से ही हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि बोर्ड ने गौतम गंभीर को कितनी सैलरी ऑफर की है? हालांकि, अब तक ऑफिशियली इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि बोर्ड गंभीर को कितनी सैलरी देने वाला है. लेकिन, रिपोर्ट्स में कई दावे किए जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको बताते हैं...
12 करोड़ से अधिक होगी गौतम गंभीर की सैलरी
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच तो बना दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि अभी दोनों के बीच सैलरी डिसाइड नहीं हो पाई है. लेकिन, इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गंभीर को 12 करोड़ रुपये से अधिक की ही सैलरी मिलने वाली है. दरअसल, राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के हेड कोच थे, तब उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये थी. वहीं, द्रविड़ से पहले जब रवि शास्त्री हेड कोच थे, तब उनकी सैलरी करीब 10 करोड़ रुपये थी.
देखा जा सकता है कि हर बार कोच बदलने पर सैलरी में इजाफा हुआ है. ऐसे में बीसीसीआई अब गौतम गंभीर को 14 करोड़ के करीब सैलरी दे सकता है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. बता दें, बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का पहला बड़ा इवेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल होगा. ये मैच जून को खेला जाएगा.
भत्ते में मिलेगी मोटी रकम
भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले दिनों में कई देशों का दौरा करने वाली है. टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को इन विदेशी दौरों पर भत्ते के रूप में मोटी रकम मिलेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो गंभीर को विदेशी दौरे पर हर दिन 21000 रु. डेली अलाउंस के तौर पर मिलेंगे. यह राशि सैलरी से अतिरिक्त होगी. ये पैसे उन्हें ट्रैवल, लॉन्ड्री, खाने-पीने के लिए मिलेंगे. इसके अलावा, बोर्ड अपने हेड कोच को दौरों के दौरान बिजनेस क्लास से लेकर जाता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं होंगे CSK के कप्तान? ये दिग्गज संभाल सकता है टीम की कमान!
Source : Sports Desk