World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब है. अब तक खेले गए 6 मैचों में से ये टीम सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है और लगातार 4 मैचों में हार का मुंह देख चुकी है. अब पाक सेमीफाइनल की रेस से बाहर ही हो चुकी है. इसके बाद से ही कप्तान और टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मगर, अब पाकिस्तान टीम के हेड कोच ब्रैडबर्न ने उस वजह का खुलासा कर दिया है, जिसके चलते उनकी टीम भारत की मेजबानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी...
भारत को विदेशी परिस्थिति मान रहे पाक कोच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 31 अक्टूबर को ईडेन गार्डेन्स में बांग्लादेश के साथ अपना अगला लीग मैच खेलेगी. मगर, इससे एक शाम पहले हेड कोच ब्रैडबर्न ने भारतीय परिस्थितियों को पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह बताया. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी कंडीशन में हैं, जहां हम नहीं रहना चाहते थे. टूर्नामेंट के इस लेवल में हम अपनी किस्मत को कंट्रोल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इससे टीम को निराशा हुई है. हमारे लिए यह टूर्नामेंट विदेशी परिस्थितियों में है. हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है. हमारे लिए प्रत्येक जगह नई है, इसमें यह (कोलकाता) भी शामिल है.’
ये भी पढ़ें : विराट के बर्थडे की ईडेन-गार्डेन्स में स्पेशल तैयारी, 70 हजार लोग करेंगे ये काम
हर मैच के लिए हैं हम तैयार
ग्रांट ब्रैंडबर्न ने आगे कहा, ‘हमने प्रतिद्वंद्वी टीमों और मैच वेन्यू को लेकर सावधानीपूर्वक अपनी तैयारी की है. हम प्रत्येक मुकाबले के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. हमारे लिए यहां हर वेन्यू नया है और हम खिलाड़ियों की समझ, क्वालिटी, टैलेंट और सपोर्ट के मामले में बिल्कुल भी वंचित महसूस नहीं करते हैं.’
पाकिस्तान हुआ सेमीफाइनल से बाहर
वर्ल्ड कप 2023 का अब तक का सफर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ शुरुआती 2 मैच जीते थे. इसके बाद से तो मानो टीम लय ही खो गई और लगातार 4 मैच हार चुकी है. इतनी हार के बाद ये टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. भले ही ऑफिशियली ये ऐलान ना हुआ हो, लेकिन अब कोई करिश्मा ही पाक को अंतिम चार में पहुंचा सकता है.
Source : Sports Desk