Heath Streak Death : इस बार अफवाह नहीं सच में नहीं रहे लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Heath Streak: जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बार हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर अफवाह नहीं बल्कि सच है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
इस बार अफवाह नहीं सच में नहीं रहे लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक

इस बार अफवाह नहीं सच में नहीं रहे लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Heath Streak Death News : जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है. हीथ स्ट्रीक ने 3 सितंबर, रविवार की सुबह 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. इस बार उनके निधन की खबर बिल्कुल सही है. दरअसल पिछले दिनों उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिसपर पूर्व दिग्गज ने खुद गुस्सा जताया था. इस बार उनके उनके परिवार ने उनके निधन की खबर को कंफर्म किया गया है. पूर्व कप्तान लंबे समय से कैंसर से लड़ाई रह रहे थे. 

‘फ्री प्रेस जर्नल’ के मुताबिक दिग्गज की पत्नी ने फेसबुक के जरिए उनके निधन की खबर को कंफर्म किया. हाल ही में हीथ स्ट्रीक के निधन को लेकर झूठी खबरें फैलाई गई थीं, जिस पर दिग्गज ने खुद प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब दिग्गज हमारे बीच में नहीं रहे. उनकी पत्नी ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनकी निधन की जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का नया कीर्तिमान, Asia Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

हीथ स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे के लिए नवंबर, 1993 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले. हीथ बेहद ही शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने टेस्ट की 102 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 28.14 की औसत से 216 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 रन देकर 9 विकेट लेना था. वहीं टेस्ट की 107 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए हीथ ने 22.35 की औसत से 1990 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़े.

वहीं वनडे करियर में हीथ ने 185 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.82 की औसत से 239 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट 5/32 का रहा. इस दौरान उन्होंने 4.51 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इसके अलावा वनडे की 159 पारियों में बैटिंग करते हुए दिग्गज ने 28.29 की औसत से 2943 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कुल 175 फर्स्ट क्लास मैच खेले. 

Source : Sports Desk

Heath Streak Zimbabwe Heath Streak Death Zimbabwe's legendry cricketer Heath Streak हीथ स्ट्रीक हीथ स्ट्रीक की निधन Heath Streak dies at 49 Heath Streak news
Advertisment
Advertisment
Advertisment