इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा है कि उन्हें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने काउंटी तथा लिस्ट ए समेत घरेलू मैचों की मेजबानी में मदद की पेशकश की है. ईसीबी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पेशेवर क्रिकेट का हर प्रारूप एक जुलाई तक स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक खिलाड़ियों और टीमों को ढाई करोड़ डॉलर और देगी आईओसी
हैरीसन ने बीबीसी से कहा ,‘‘हमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मदद की पेशकश मिली है. अबु धाबी की ओर से कोई सूचना नहीं है.’’ इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला और भारतीय महिला टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी स्थगित कर दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने एबी डि विलियर्स के साथ मिलकर धोनी को बनाया अपनी फेवरिट टीम का कप्तान
इसके अलावा काउंटी मैचों के नौ दौर भी अभी नहीं हो सकेंगे. हैरीसन ने कहा कि ईसीबी खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में क्रिकेट समेत लगभग सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है.
Source : Bhasha