Advertisment

टीम इंडिया या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम के नाम दर्ज है T20I इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, देखें लिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rohit sharma

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है. जिसे देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2020 को लेकर सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने कही बड़ी बात, जानिए यहां

इससे पहले हमने आपको आईपीएल से जुड़े तमाम रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के बारे में बताए थे. अब हम आपको टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताएंगे. इस वीडियो में हम आपको टी20 इंटरनेशनल के टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

5. भारत बनाम श्रीलंका
22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था. हिटमैन ने 10 छक्के और 12 चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली थी. रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 89 रन बनाए थे. रोहित और राहुल की पारियों की बदौलत ही भारत ने स्कोरबोर्ड पर 260 रनों का स्कोर टांग दिया था. जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 17.2 ओवर में ही 172 रन बनाकर ढेर हो गई थी. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए थे और भारत को 88 रनों की शानदार जीत दिलाई थी.

4. श्रीलंका बनाम केन्या
साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन बना डाले थे. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 88 और कप्तान महेला जयवर्धने ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इनके अलावा जेहान मुबारक ने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रन ठोक डाले थे. श्रीलंका द्वारा दिए गए 261 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम ने मैदान पर आते ही सरेंडर कर दिया. बड़े स्कोर के दबाव में केन्या की टीम जबरदस्त दबाव में दिखी और 19.3 ओवर में महज 88 रन बनाकर ही सिमट गई. इस मैच में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था.

3. ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
साल 2016 में श्रीलंका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितंबर को खेले गए टी20 मैच में मेजबान टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए ग्लैन मैक्सवेल ने 65 गेंदों पर 9 छक्के और 14 चौकों की मदद से नॉटआउट 145 रन ठोक डाले थे. 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी श्रीलंका की हार दिखने लगी. बड़े लक्ष्य के दबाव में टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए. नतीजन श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 178 रन ही बना पाई और 85 रनों से मैच गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए थे.

2. चेक रिपब्लिक बनाम तुर्की
बीते साल 2019 में खेले गए कॉन्टिनेंटल कप में चेक रिपब्लिक ने तुर्की के खिलाफ 20 ओवर में 278 रन जड़ दिए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेक रिपब्लिक ने सुदेश विकरमशेखरा के 104 और सुमित पोखरियाल के 79 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 278 रन बनाए थे. चेक रिपब्लिक द्वारा मिले 279 रनों के लक्ष्य के आगे तुर्की की टीम ने मैदान पर आते ही घुटने टेक दिए और हार स्वीकार कर ली. चेक रिपब्लिक के 278 रनों के जवाब में तुर्की की पूरी टीम 8.3 ओवर में महज 21 रन बनाकर ढेर हो गई. चेक रिपब्लिक के लिए शानदार शतक जड़ने वाले विकरमशेखरा ने दो विकेट भी चटकाए. उनके अलावा हनी गोरी और समीरा वथ्थागे को 3-3 विकेट मिले थे.

1. अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड
23 फरवरी, 2019 को आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अफगानिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था. अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जजाई ने नॉटआउट 162 रनों की पारी खेली थी. हजरतउल्लाह ने 62 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में 16 छक्के और 11 चौके लगाए थे. हजरतउल्लाह के अलावा उस्मान गनी ने भी 73 रनों की पारी खेली थी. 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना पाई. अफगानिस्तान के लिए स्टार गेंदबाज राशिद खान ने 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम की 84 रनों से शानदार जीत सुनिश्चित की.

Source : News Nation Bureau

afghanistan Afghanistan Cricket Team T20I T20I Records T20I Stats T20I Facts Czech Republic Czech Republic Cricket Team
Advertisment
Advertisment