/newsnation/media/media_files/2025/06/20/abhimanyu-easwaran-2025-06-20-11-24-46.jpg)
'उनके 8 हजार रनों का सम्मान किया जाना चाहिए', पूर्व क्रिकेटर ने अभिमन्यु ईश्वरण को पहले टेस्ट में खिलाने की मांग की Photograph: (X)
IND vs ENG: हेडिंग्ले में शुक्रवार 20 जून को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मैच खेलने वाली है. इसके साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी का दौर शुरू होगा. 25 वर्षीय बल्लेबाज को हाल ही में ये दायित्व सौंपा गया. उनके पास युवा व अनुभवी खिलाड़ियों से सजी एक फौज है.
जो इंग्लिश सरजमीं पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है. फैंस के बीच अभिमन्यु ईश्वरण को लेकर काफी उत्सुकता है. घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें साई सुदर्शन के ऊपर तरजीह देने की मांग की है.
मोहम्मद कैफ ने की सिफारिश
अभिमन्यु ईश्वरण उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें डोमेस्टिक में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भारत की टेस्ट कैप नहीं मिली है. आगामी इंग्लैंड श्रृंखला में उनका ये सपना पूरा हो सकता है.
हाल ही में मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईश्वरण को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग करते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि बंगाल के इस खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ हजार रनों का सम्मान किया जाना चाहिए. कैफ का कहना था कि 29 वर्षीय अभिमन्यु इंग्लैंड के खिलाफ खेलना डिजर्व करते हैं.
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची उथल पुथल, अपने अहम खिलाड़ी को किया बाहर
पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीते 19 जून को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,
"अभिमन्यु ईश्वरण को साई सुदर्शन से पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. ईश्वरण के 27 प्रथम श्रेणी शतकों और लगभग 8 हजार रनों का सम्मान किया जाना चाहिए. सरफराज को बाहर करके, जिन्होंने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए रन बनाए, चयनकर्ताओं ने गलती की. उन्हें ईश्वरण को लीड्स टेस्ट से बाहर रखकर इसे दोहराना नहीं चाहिए".
अभिमन्यू ईश्वरण का रिकॉर्ड
2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले अभिमन्यु ईश्वरण के नाम 103 मैचों की 177 पारियों में 7841 रन दर्ज हैं. जिसमें 27 शतक व 31 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वोच्च स्कोर 233 है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Abhimanyu Easwaran deserves to be in the playing XI before Sai Sudarshan. Easwaran's 27 first-class hundreds, almost 8k FC runs need to be respected. By dropping Sarfraz, someone who scored runs for India A in England, selectors made a mistake. They shouldn't repeat it by keeping…
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 19, 2025
ये भी पढ़ें: Netherlands vs Nepal: नेपाल ने किया कमाल, अपने से ऊपर के रैंक की टीम को पटका, आखिरी ओवर में नीदरलैंड से छीना मैच