टीम इंडिया के हिटमैन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आज का दिन खास है. यह ऐसा दिन है, जिसे कोई भी क्रिकेट कभी नहीं भूलता. रोहित शर्मा ने आज ही के दिन यानी 23 जून को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शुभारम्भ किया था. इसलिए आज का दिन उनके लिए खास हो जाता है. आज ही के दिन साल 2007 में रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट खेला था. यानी अब रोहित को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 13 साल का वक्त गुजर गया है. हालांकि इस पहले ही मैच में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था, क्योंकि उस मैच में रोहित शर्मा को बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया था. तब टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ हुआ करते थे. उस वक्त सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने ही भारत को मैच जिता दिया था और रोहित का नंबर ही नहीं आ पाया.
यह भी पढ़ें ः इंग्लैंड दौरै से पहले पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजीटिव
आपको बता दें कि इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 193 रन पर सिमट गई थी. बारिश से बाधित इस मैच में भारत के सामने 171 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया, जिसे सौरव गांगुली और गौतम गंभीर की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 1 विकेट खोलकर हासिल कर लिया था. वैसे तो सौरव गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर पारी की शुरुआत करने उतरे थे, लेकिन उस मैच में सचिन तेंदुलकर ज्यादा रन नहीं बना सके और चार रन बनाकर ही आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें ः कोविड-19 : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में सात पॉजिटिव मामले
रोहित शर्मा के रिकार्ड
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 49.27 की औसत और 88.92 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से उन्होंने 9115 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन दोहरे शतक, 29 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 में भी रोहित शर्मा ने बल्ले से कई बेहतरीन और यादगार पारियां खेली हैं. 108 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में रोहित ने 2773 रन बनाए हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 138.78 का रहा है. रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक 264 रन बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा स्कोर है. वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने वाले भी वह इकलौते बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत की अफवाह, खिलाड़ी बोला- खबरें निराधार और फर्जी
IPL में रोहित शर्मा के रिकार्ड
अंतरराष्ट्रीय टीम से अलग अगर आईपीएल की बात करें तो रोहित शर्मा यहां भी अपने आलोचकों को कई बार जवाब दे चुके हैं. रोहित शर्मा इस वक्त मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उन्होंने 188 आईपीएल मैचों में 31.60 की औसत और 130.82 की स्ट्राइक रेट से 4898 रन बनाए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 109 रन हैं. उन्होंने 1 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा पर कई बार बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी का आरोप लगता रहता है, लेकिन 'हिटमैन' हर बार आलोचनाओं गंभीरता से लेते हुए अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत करते हैं और फिर जब उनका बल्ला बोलता है तो आलोचकों की जुबान पर ताला लग ही जाता है.
Source : Sports Desk