/newsnation/media/media_files/2025/01/27/MWsIt1WTY37nqwJycQTz.jpg)
Photograph: (Social Media)
BBL 2025 Final: बीबीएल 2024-25 के फाइनल मैच में होबार्ट हेरीकेन्स ने सिडनी थंडर को 7 विकेट हराया और खिताब को अपने नाम कर लिया. होबार्ट हेरीकेन्स की टीम पहली बार बीबीएल के खिताब पर कब्जा किया. होबार्ट के लिए मिचेल ओवेन ने तूफानी शतक लगाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 182 रन बनाए. जिसके जवाब में होबार्ट हेरीकेन्स की टीम ने आसानी से 14.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मिचेल ओवेन ने जड़ा दमदार शतक
183 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हेरीकेन्स के लिए मिचेल ओवेन ने विस्फोटक शतक लगाया. उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी. अर्धशतक लगाने के बाद वो और तेजी से रन बनाने लगे. मिचेल ओवेन ने बीबीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ दिया. उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया और क्रिस सिम्पसन की बराबरी कर ली.
क्रिस सिम्पसन ने भी BBL में 39 गेंदों में ही शतक लगाया था. मिचेल ओवेन ने इस मैच में 42 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 11 छक्के लगाए. उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया. इस तरह होबार्ट की टीम ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.
The moment all of Tasmania has been waiting for.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
For the first time ever, the @HurricanesBBL are champions of the Big Bash! 🏆#BBL14pic.twitter.com/WtGh2UCJnC
🗣️ "MITCHELL OWEN!" 🗣️#BBL14pic.twitter.com/ZO1QqkJAUi
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
जेसन संघा ने लगाया था अर्धशतक
सिडनी थंडर की टीम के लिए जेसन संघा ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए. जबकि ओलिवर डेविस ने 26 रन और क्रिस ग्रीन ने 26 रनों का योगदान दिया. इस तरह सिडनी थंडर 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बना पाई. वहीं होबार्ट हेरीकेन्स के लिए रिले मेरेडिथ और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ने रचा इतिहास, इस स्पेशल अवॉर्ड से ICC ने किया सम्मानित