/newsnation/media/media_files/2025/07/24/rishabh-pant-2025-07-24-07-54-23.jpg)
Rishabh Pant Injury Update: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? दोबारा बैटिंग करने आएंगे या नहीं? सामने आया अपडेट Photograph: (X)
Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में मुश्किलों में घिरी हुई है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई इस टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं. वहीं टीम का सबसे अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत फिलहाल इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं.
27 वर्षीय खिलाड़ी बीते 23 जुलाई को खेल के पहले दिन दाहिने पांव पर गेंद लगने से चोटिल हो गए. उनकी चोट इतनी गंभीर थी, कि उन्हें फौरन एम्बुलेंस के सहारे मैदान के बाहर ले जाना पड़ा. टीम के एक अन्य साथी खिलाड़ी साई सदर्शन ने पंत को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया.
ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट
ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह घायल हो गए. 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर लेंथ की गेंद पर उन्होंने रिवर्स शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल और बैट का कोई संपर्क नहीं हुआ. गेंद सीधी जाकर उनके दाहिने पांव पर लगी. वह दर्द से कराह उठे. टीम के फिजियो ने फौरन मैदान पर आकर उनका उपचार किया. मगर ऋषभ पंत को राहत नहीं मिली.
भारतीय खिलाड़ी जमीन पर अपना पैर भी नहीं रख पा रहे थे. जिसके बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया. ऋषभ पंत उसपर बैठकर मैदान से बाहर गए. दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के एक अन्य क्रिकेटर साई सुदर्शन ने अपनी साथी खिलाड़ी की चोट पर बात की. उन्होंने कहा कि पंत काफी दर्द में थे. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. गुरुवार को मैच के दूसरे दिन उनकी इंजरी पर कोई ठोस जानकारी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी क्यों बार बार जाते हैं देवड़ी मंदिर? खुल गया स्टार क्रिकेटर से जुड़ा राज
साई सुदर्शन ने दिया ये बयान
"उन्हें वाकई बहुत दर्द हो रहा था. लेकिन वे स्कैन के लिए गए हैं. हमें रात भर में पता चल जाएगा कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है. शायद कल (गुरुवार) जानकारी मिल जाए. ज़ाहिर है अगर वह बाहर हो जाते हैं तो यह एक बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि आज भी उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. इसके अलावा, अगर वह दोबारा नहीं लौटे तो हमें एक बल्लेबाज़ की कमी खलेगी. इसलिए इसके निश्चित रूप से परिणाम होंगे.
पहले दिन के खेल का हाल
मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. स्टंप्स के समय इस टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. 83 ओवरों का खेल हो चुका है. क्रीज पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. जडेजा 19 और शार्दुल भी इतने ही रन बनाकर नाबाद हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Rishabh Pant is driven off the field of play after suffering some severe swelling on his right foot and Ravindra Jadeja walks out to the middle... 🩹 pic.twitter.com/vJlu5CABQ8
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: पैर से निकला खून, एंबुलेंस से गए बाहर, ऋषभ पंत की इंजरी का ये वीडियो देख दुखी हो जाएंगे भारतीय फैंस