/newsnation/media/media_files/2025/03/08/IbYMRIe9ECRBXsJc448U.jpg)
Suryakumar Yadav: 'सबसे ज्यादा मैं वही वीडियो देखता हूं, गर्व होता है', सूर्यकुमार यादव ने बताई दिल की बात (Image-X )
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव आजकल क्रिकेट से दूर हैं. इसकी वजह 50 ओवर फॉर्मेट में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका वे हिस्सा नहीं है. लेकिन सूर्या टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं. उन्हें भारत पाकिस्तान मैच के दौरान दुबई में भी स्पॉट किया गया था. 9 मार्च को होने वाले फाइनल मैच से पहले उन्होंने एक बयान दिया है जो उनके दिल के बेहद करीब है.
सूर्यकुमार यादव अक्सर देखते हैं ये वीडियो
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये बताया कि वे अपने फोन में अक्सर कौन सी वीडियो देखते हैं. सूर्या ने टी 20 विश्व कप 2024 में डेविड मिलर का आखिरी ओवर में जो कैच लिया था वे अक्सर उसकी वीडियो देखना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इसे हर घंटे देखता हूँ, जब भी मुझे फोन इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, मैं इसे बहुत बार देखता हूँ और मैं बहुत आभारी हूँ. मेरा मतलब है, मैं उस दिन अपने देश के लिए कुछ खास कर पाया.'
Suryakumar Yadav said "I watch it every hour, whenever I get an opportunity to use the phone, I watch it a lot of times and I am very grateful. I mean, there was, I could get to do something special for my country that day". [India Today - Talking about the Miller's Catch] pic.twitter.com/Xj5JIxdQVK
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2025
भारत की झोली में आ गया था मैच
सूर्यकुमार यादव ने टी 20 विश्व कप 2024 के आखिरी ओवर में डेविड मिलर का जो बेहद मुश्किल कैच लिया था वो क्रिकेट इतिहास में अमर हो चुका है. उस एक कैच ने भारत की झोली में विश्व कप डाल दिया था. अगर वो कैच न होता तो शायद भारतीय टीम विश्व कप नहीं जीत पाती.
IPL में एक्शन में दिखेंगे
सूर्यकुमार यादव अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में एक्शन में दिखेंगे. सूर्या टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. उनकी सफलता पर टीम की सफलता निर्भर करती है. ऐसे में एमआई चाहेगी कि इस सीजन सूर्या अपने क्षमता के अनुरुप खेलें और टीम को पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन वाले दौर से बाहर निकालें.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ