बॉल टैंपरिंग के दोषी साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, मैं नहीं हूं बेईमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में बॉल टैंपरिंग केस में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को दोषी पाया गया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बॉल टैंपरिंग के दोषी साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, मैं नहीं हूं बेईमान

South Africa Captain Faf du Plessis (Getty images)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में बॉल टैंपरिंग के लिए साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को दोषी पाया गया। दोषी पाये जाने के बाद डुप्लेसिस ने अपने आपको निर्दोष बताया है। डुप्लेसिस ने कहा कि वह बेईमान नहीं है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

साउथ अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस को पिछले सप्ताह होबर्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान गेंद पर कैंडी या मिंट की लार रगड़ते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था। उन पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा। जिसके बाद उन्हें दोषी पाये जाने पर पूरी मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ा।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली पर ब्रिटिश अखबार के बॉल टैंपरिंग के दावे को ICC ने किया खारिज

डुप्लेसिस ने अपने आपको निर्दोश बताते हुए कहा,'मैं इस फैसले से इत्तेफाक नहीं रखता। मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। मैं धोखेबाजी नहीं कर रहा था। गेंद से छेड़खानी करने का मतलब है कि आप गेंद उठाकर खुरचते हैं और चमकाते हैं'।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी को मंगलवार को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया, लेकिन अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले तीसरे टेस्ट में खेलने की स्वीकृति मिल गयी है। इसके पहले भी डुप्लेसिस बॉल टैंपरिंग केस में फंस चुके है। पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में दूसरे टेस्ट के दौरान भी उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था।

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बॉल टैंपरिंग के दोषी पाये गये थे
  • दोषी पाये जाने पर पूरी मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ा
  • 2013 में भी गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया जा चुका था

Source : News Nation Bureau

faf du plessis south africa vs australia Ball Tempering
Advertisment
Advertisment
Advertisment