Advertisment

बिशप ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व के खौफनाक गेंदबाजों से की

वेस्टइंडीज की तरफ से 43 टेस्ट मैचों में 161 विकेट लेने वाले बिशप ने कहा कि वर्तमान भारतीय गेंदबाजी इकाई उन्हें वेस्टइंडीज के उस तेज गेंदबाजी आक्रमण की याद दिलाती है जिसमें राबर्ट्स, होल्डिंग, गार्नर, मैलकम मार्शल और कोलिन क्राफ्ट शामिल थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ian bishop

इयान बिशप (फाइल फोटो)( Photo Credit : ICC)

Advertisment

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज इयान बिशप ने वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना कैरबियाई टीम के पूर्व के खौफनाक तेज गेंदबाजों से करते हुए कहा कि विदेशों में सफल होने की इच्छा से ही भारत लगातार खतरनाक तेज गेंदबाजों को तैयार कर रहा है. बिशप ने कहा कि इसकी शुरुआत जहीर खान, आर पी सिंह, मुनाफ पटेल से हुई जो कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के नक्शेकदमों पर आगे बढ़े. उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘यह संभवत: भारत में तेज गेंदबाजी की प्रतिभाओं की सर्वश्रेष्ठ पीढ़ी है और इसकी शुरुआत कुछ समय पहले हुई थी.’’

ये भी पढ़ें- IPL के तीसरे सीजन में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

बिशप ने कहा, ‘‘हम जहीर, आरपी सिंह, मुनाफ पटेल और उस दौर के कुछ गेंदबाजों से शुरुआत मान सकते हैं जो कपिल देव का अनुसरण करने वाले श्रीनाथ के बाद आये. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है.’’ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास अभी सबसे खौफनाक तेज गेंदबाज इकाई है. मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और इशांत शर्मा आक्रमण में विविधता पैदा करते हैं. बिशप ने कहा, ‘‘बाहर से देखने पर मुझे ऐसा लगता है कि भारत यह समझ गया कि बल्लेबाज अच्छे हैं लेकिन अगर हमें विदेशों में जीत दर्ज करनी है तो हमें एमआरएफ पेस फाउंडेशन और एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) से भी खिलाड़ी लेने होंगे. इन तेज गेंदबाजों को बढ़ावा देने के लिये सपाट और टर्निंग पिचें बनाने के बजाय तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचें बनानी होंगी.’’

ये भी पढ़ें- टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला तो क्‍या होगा, राहुल द्रविड़ ने उठाया सवाल

वेस्टइंडीज की तरफ से 43 टेस्ट मैचों में 161 विकेट लेने वाले बिशप ने कहा कि वर्तमान भारतीय गेंदबाजी इकाई उन्हें वेस्टइंडीज के उस तेज गेंदबाजी आक्रमण की याद दिलाती है जिसमें एंडी राबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैलकम मार्शल और कोलिन क्राफ्ट शामिल थे. बिशप ने कहा, ‘‘और अब जबकि आपके पास तीन तेज गेंदबाज और कुछ अवसरों पर चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर होता है तो मुझे तब मेरी पीढ़ी से पहले की कैरेबियाई तेज गेंदबाजी की चौकड़ी की याद आती है जिसमें मार्शल, होल्डिंग, गार्नर, राबर्ट्स थे. मैं इनमें कोलिन क्राफ्ट को भी शामिल करूंगा.’’

ये भी पढ़ें- IPL के दूसरे सीजन में लगे सिर्फ 2 शतक, आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे मनीष पांडेय

बिशप ने कहा कि जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पहली बार देखा तो वह उन्हें तेज गेंदबाज के मानदंडों पर फिट नहीं लगे थे. उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों के बारे में मेरा यहीं मानना था कि जिनका लंबा और प्रवाहमय रन अप हो जैसे वेस हॉल, सर रिचर्ड हैडली, डेनिस लिली, मार्शल और होल्डिंग का. जसप्रीत उसके ठीक विपरीत था. उसका रनअप छोटा था और उसमें प्रवाह नहीं था. आज तक मैं हैरान हूं कि उसकी गेंदों में तेजी कहां से आती है. और वह बेहद कुशल गेंदबाज है. उदाहरण के लिये जिस तरह से उसने कैरेबियाई मैदानों पर गेंद स्विंग करायी, वह जिस तेज गति से गेंद करता है और तब भी उस पर नियंत्रण बनाये रखता है. वह प्रतिभाशाली है. अगर वह फिट बने रहता है तो फिर वह संपूर्ण गेंदबाज है.’’

Source : Bhasha

Cricket News west indies Ian Bishop Team India Fast Bowlers Team India Pacers
Advertisment
Advertisment