Advertisment

T20 vs T10: क्रिकेट के इस फॉर्मेट पर क्या बोल गए इयान चैपल!

इयान चैपल ने टी20 और टी10 फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. इयान चैपल का मानना है कि क्रिकेट के कितने फॉर्मेट सबसे उपयुक्त है इस पर सभी के साथ मिलकर जल्द से जल्द मजबूत फैसला ले लिया जाना चाहिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit virat

Rohit Sharma, Virat Kohli( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

हाल ही में कई स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट के कुछ फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. जिसके बाद क्रिकेट के भविष्य पर बहसें शुरू हो गई. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसपर चिंता व्यक्त की है. इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का नाम भी जुड़ गया है. इयान चैपल ने टी20 और टी10 फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. इयान चैपल का मानना है कि क्रिकेट के कितने फॉर्मेट सबसे उपयुक्त है इस पर सभी के साथ मिलकर जल्द से जल्द मजबूत फैसला ले लिया जाना चाहिए.

इयान चैपल (Ian Chappell) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखा, 'इस विषय पर बहस लंबे समय पहले ही हो जानी चाहिए थी. पर अब भी ज्यादा देर नहीं हुई है लेकिन अब क्रिकेट के फोर्मेट्स की सूची बढ़ गयी है जो महिलाओं के खेल की मजबूती और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भी हुआ है.'

इयान चैपल ने टी20 क्रिकेट पर लिखते हुए कहा, 'पिछले कुछ दशकों में खेलने की शैली में बड़ा बदलाव हुआ है और क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई ब्लूप्रिंट भी नहीं है. यह स्थिति वैसी ही है जब 1970 के दशक में वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के दौरान जितना विद्रोह हुआ था जो वेतन और परिस्थितियों की वजह से था, प्रशासन धीरे धीरे बढ़ रहा है. लेकिन तब 50 ओवर का खेल फला फूला था. अब सुर्खियों में टी20 है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के बारे में कभी कभार ही खिलाड़ी जिक्र करते हैं.'

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कौन हैं अचिंता शेउली? जिसने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

चैपल ने बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने के फैसले पर भी बात की.  उन्होंने कहा, '50 ओवर का मैच अगर अच्छी तरह खेला जाता है तो यह अच्छा क्रिकेट मैच होता है जो मनोरंजन भी प्रदान करता है. ये आमतौर पर बड़ी उम्र के खिलाड़ियों की भावनाएँ हैं जो केवल दो ही फॉर्मेट जानते थे.' 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, 'इसलिए खेल के भविष्य पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है. इस पर एक दृढ़ फैसला होना चाहिए कि क्रिकेट के लिए कितने फॉर्मेट बेस्ट हैं. एक बार इस पर फैसला हो गया तो फिर बस इसकी पुष्टि करने की जरूरत है कि खेल का विकास सुनिश्चित करने के लिए इन फॉर्मेट में कैसे आगे बढ़ना चाहिए.'

इयान चैपल ने टी10 फॉर्मेट भले ही लोकप्रिय हो जाए पर यह पेशेवर खिलाड़ियों के लिए खेलने वाला फॉर्मेट नहीं. इयान चैपल ने कहा, 'क्रिकेट में पहले ही काफी टी10 लीग आ चुकी हैं और इस तरह देखा जाए तो जल्द ही यह फॉर्मेट ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगा. टी10 को अधिक मनोरंजन देने वाला माना जाना चाहिए लेकिन यह ऐसा फॉर्मेट नहीं है जो पेशेवर खिलाड़ियों को अपनाना चाहिए.' 

sports news in hindi cricket news in hindi टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया australia ben-stokes Sports News Cricket Cricket Records T20 cricket Ian Chappell t20 format odi format odi match इयान चैपल वनडे मैच t10 format t10 match
Advertisment
Advertisment