T20 World Cup 2024 : कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, कब-कब होंगे मैच, भारत का शेड्यूल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

T20 World Cup 2024 : आइए इस आर्टिकल में आपको इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं कि मैच में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं... कब-कब और किन-किन टीमों के बीच मैच होंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. यूएस और वेस्टइंडीज की धरती पर टूर्नामेंट आयोजित होगा. 20 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 1 जून से इवेंट की शुरुआत होगी और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं कि मैच में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं... कब-कब और किन-किन टीमों के बीच मैच होंगे...

20 टीमें खेलेंगी टी-20 वर्ल्ड कप 2024

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 'A' से लेकर 'D' तक 5 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 5 टीमों को रखा गया है. भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है और इसी ग्रुप में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल है. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले यूएसए में खेलेगी, जिसमें शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क और आखिरी फ्लोरिडा में होगा. आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच भारतीय समयानुसार 8.30 बजे से खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 55 मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और USA के 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी 55 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 3 अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क सिटी, डलास और मियामी वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे. इसके अलावा 5 मैदान वेस्टइंडीज के होंगे.

लीग स्टेज के मैच - 1 से 18 जून तक.

सुपर 8 के मैच- 19 से 24 जून.

सेमीफाइनल मैच - 26 और 27 जून.

फाइनल मुकाबला- 29 जून.

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत के मैच :-

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड

9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान

12 जून- भारत बनाम अमेरिका

15 जून- भारत बनाम कनाडा

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान में किसका पलड़ा है भारी? यहां देखें सारे आंकड़े

ये भी पढ़ें : Sunil Gavaskar : 'इतना नहीं आता, तो आप बल्लेबाज ही नहीं हैं...', केपटाउन टेस्ट के बाद भड़के गावस्कर ने लगाई लताड़

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi T20 World Cup 2024 Date T20 World Cup 2024 venue 2024 T20 World Cup Schedule India Matches in 2024 t20 world cup 2024 T20 World Cup full Schedule T20 World Cup all matches
Advertisment
Advertisment
Advertisment