Advertisment

T20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ेगी, ICC ने दी मंजूरी

ICC Women's T20 World Cup: रुषों के टी 20 विश्व कप के बाद 2024 के अंत में महिलाओं का टी 20 विश्व कप खेला जाना है. इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अगले विश्व कप से टीमों की संख्या बढ़ जाएगी.

author-image
Publive Team
New Update
ICC approved to increase teams in Women T20 World Cup

T20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ेगी, ICC ने दी मंजूरी( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

ICC Women's T20 World Cup: पुरुषों के टी 20 विश्व कप के बाद 2024 के अंत में महिलाओं का टी 20 विश्व कप खेला जाना है. ये विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाना है. इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन आने वाले टी 20 विश्व कप में टीमों की संख्या में लगातार वृद्धि होगी. इसकी मंजूरी आईसीसी ने भी दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की टी 20 विश्व कप 2030 में टीमों की संख्या 16 हो सकती है. टीमों की संख्या बढ़ने से विश्व कप का रोमांच भी बढ़ेगा. 

अगले विश्व कप से बढ़ेगी टीमों की संख्या

टी 20 विश्व कप 2024 के बाद अगला महिला टी 20 विश्व कप 2024 में खेला जाएगा. इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके बाद 2028 टी 20 विश्व कप में  भी 12 टीमें होंगी लेकिन 2030  वाले टी 20 विश्व कप में 16 टीमें हो जाएंगी. साथ ही आईसीसी ने ये भी स्पष्ट किया है कि T20 विश्व कप 2026 के लिए कट-ऑफ तारीख 31 अक्टूबर 2024 होगी.मुख्य कार्यकारी समिति ने पुष्टि की है कि दो साल बाद होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए आठ क्वालीफाइंग स्पॉट होंगे.इसके तहत, अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें, अमेरिका से एक और संयुक्त एशिया और EAP क्षेत्रीय फाइनल टूर्नामेंट से तीन टीमें बनेंगी. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

सालाना बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

19 जुलाई से 22 जुलाई तक श्रीलंका में आईसीसी की सालाना बैठक हुई थी. इस बैठक में 108 ICC सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. महिला विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने के अलावा यूएस क्रिकेट एसोसिएशन और चिली क्रिकेट पर भी बड़ा फैसला लिया गया है. आईसीसी के मापदंडो का पालन न करने की वजह से अमेरिका क्रिकेट और चिली क्रिकेट को 12 महीने का नोटिस दिया गया है. अगर इस अवधि में क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के मानक के अनुरुप खुद को नहीं ढालते तो इनकी सदस्यता रद्द भी की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- SL vs IND: 27 जुलाई से शुरु हो रही भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज, जानें कब से शुरु होंगे मैच

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi T20 World Cup ICC Women T20 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment