आईसीसी ने क्वींस न्यू इअर हॉनर्स लिस्ट में स्थान बनाने के लिए ईसीबी के प्रमुख कोलिन ग्रेव्स, विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम के सदस्यों और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को बधाई दी है. ग्रेव्स और इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ऑएन मॉर्गन को सीबीई (कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर) से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें- दादासाहेब फाल्के अवार्ड जीतने पर विराट कोहली ने अमिताभ बच्चन को दी बधाई
इनके अलावा न्यूजीलैंड में जन्मे इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और कोच ट्रेवर बेलिस को ओबीई (ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: चोटिल सीन एबॉट की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए डी आर्ची शॉर्ट
इन सभी के साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों जो रूट और जॉस बटलर को एमबीई (मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) से नवाजा गया है. वेस्टइंडीज को दो बार आईसीसी विश्व कप खिताब दिलाने वाले लॉयड को ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से नवाजा गया है. अब लॉयड के नाम के आगे सर लग गया है.
Source : IANS