World Cup से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अप्टन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

गैरी कर्स्टन के समय भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कनडिशिंग कोच रहे पैडी अप्टन (Paddy Upton) का मानना है कि भारत के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों में प्रतिभा थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इस प्रतिभा को सफलता में तब्दील किया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अप्टन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

World Cup से पहले कोच पैडी अप्टन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

Advertisment

गैरी कर्स्टन के समय भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कनडिशिंग कोच रहे पैडी अप्टन (Paddy Upton) का मानना है कि भारत के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों में प्रतिभा थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इस प्रतिभा को सफलता में तब्दील किया है.

पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने कहा, 'निश्चित रूप से, हमने (2011 में) प्रतिभा देखी, लेकिन भारत और विश्व में भी कई सारी प्रतिभाएं हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही अन्य क्रिकेटरों में भी प्रतिभा थी, लेकिन यह देखना आश्चर्यजनक है कि कैसे उन्होंने अपनी इस प्रतिभा को दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज में रूप में तब्दील किया है.'

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कोच पैडी अप्टन (Paddy Upton) का मानना है कि आगामी विश्व कप (World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर या लोकेश राहुल नंबर-4 के स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि यह सब मैच की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

और पढ़ें:  World Cup 2019: अब होगी विराट कोहली की कप्तानी की असली परीक्षा, जानें क्या है टीम का हाल

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, नंबर चार पर बल्लेबाजी कोई ज्यादा चर्चा का विषय नहीं है, लेकिन यह देखना दिलचस्प है कि मैच की किस परिस्थिति में कौन और किस स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहता है.' 

50 वर्षीय पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने साथ ही कहा कि धोनी और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाजी करने का नजरिया अलग है. 

उन्होंने कहा, 'अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक सोच के मामले में, दोनों में एक समानता यह है कि दोनों अपने काम पर बहुत ध्यान देते हैं. वे समझते हैं कि पारी को उस गति तक कैसे पहुंचाना है, जहां से वे टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकते हैं.' 

पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने कहा, 'दोनों के पास पारी को आगे बढ़ाने के अलग-अलग तरीके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की आवश्यक रन रेट तक पहुंच होती है और जब भी लगता है कि वह पीछे हैं तो वह तेजी से रन बनाना शुरू कर देते हैं.'

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी छाया किंग कोहली का जादू, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने धोनी को लेकर कहा, 'दूसरी तरफ धोनी, धीमी शुरुआत करते हैं और समय की जरूरत के अनुसार अपना गियर बदलते हैं. दोनों समान रूप से प्रभावी हैं और टीम को जीत दिलाने में दोनों की एक जैसी शैली है.'

Source : IANS

MS Dhoni Cricket Paddy Upton dhoni world cup Indian national Cricket Team Icc World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment