स्टीव स्मिथ अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में: जस्टिन लैंगर

लैंगर ने कहा कि स्मिथ पर जब 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण प्रतिबंध लगा था तब उनका पहला लक्ष्य अपनी सर्वश्रेष्ठ शरीरिक स्थिति में वापसी करना था. 48 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि स्मिथ ने निश्चित तौर पर यह काम किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
स्टीव स्मिथ अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में: जस्टिन लैंगर

स्टीव स्मिथ

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में हैं. स्मिथ ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 91 रन बनाए. इससे पहले वाले अभ्यास मैच में उन्होंने 77 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी. लैंगर ने कहा कि स्मिथ पर जब 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण प्रतिबंध लगा था तब उनका पहला लक्ष्य अपनी सर्वश्रेष्ठ शरीरिक स्थिति में वापसी करना था. 48 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि स्मिथ ने निश्चित तौर पर यह काम किया है.

ये भी पढ़ें- IPL 12: फाइनल मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दी बड़ी चेतावनी

एसईएन ने लैंगर के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि उनके शरीर में काफी नरमी आ गई है. वह उसे इलीट स्तर पर ले जा रहे हैं. मैं कल रात को अच्छे से सोया. मैंने उन्हें सप्ताह के अंत में देखा, वह रविवार की रात को अभ्यास कर रहे थे और मैं वहां कुछ अन्य प्रशिक्षकों के साथ बैठा था. उन्हें देखकर मैंने कहा कि यह कितना शानदार खिलाड़ी है." लैंगर ने कहा कि दूसरे अभ्यास मैच में स्मिथ की बल्लेबाजी और लोगों के लिए सीखने लायक थी.

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: विल यंग के शतक पर भारी पड़ी स्मिथ-मैक्सवेल की जोड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

लैंगर ने साथ ही कहा कि स्मिथ के साथ एक साल के लिए प्रतिबंधित किए गए डेविड वार्नर ने भी इसी तरह की वापसी की है. दोनों खिलाड़ियों की अभी कोहनी की सर्जरी हुई है. इसमें हालांकि स्मिथ की चोट ज्यादा गंभीर रही है. लैंगर ने कहा, "वह दोनों शानदार फिटनेस में हैं, वह इस समय नाथन कल्टर नाइल, जेसन बेहरनडर्फ और ग्लैन मैक्सवेल की तरह थ्रो नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वह निश्चित तौर पर इस पर काम कर रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छी बात है."

Source : IANS

australia steve-smith justin langer ICC Cricket World Cup ICC Cricket World Cup 2019 Icc Cwc 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment