Advertisment

World Cup 2019: अफगानिस्तान को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान एरॉन फिंच

बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले डेविड वार्नर (David Warner) ने इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को विश्व कप (World Cup) के पहले ही मैच में शानदार जीत दिलाई.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup 2019: अफगानिस्तान को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान एरॉन फिंच

अफगानिस्तान को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान एरॉन फिंच

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aron Finch) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) की तारीफ करते हुए कहा है कि अच्छे फार्म में चल रहे डेविड वार्नर (David Warner) खिताब बचाने के अभियान में टीम के लिए काफी अहम कड़ी हैं.

Advertisment

बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले डेविड वार्नर (David Warner) ने इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को विश्व कप (World Cup) के पहले ही मैच में शानदार जीत दिलाई.

और पढ़ें: World Cup: बांग्लादेश ने ओवल में रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

डेविड वार्नर (David Warner) और एरॉन फिंच (Aron Finch) (66) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को सात विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2015 में पांचवीं बार विश्व कप (World Cup) खिताब जीता था. डेविड वार्नर (David Warner) उस टीम का हिस्सा थे.

Advertisment

मैच के बाद एरॉन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'जीत के साथ शुरुआत अच्छी रहती है. हमने इस जीत के लिए तैयारी की थी. डेविड वार्नर (David Warner) की पारी अहम रही. वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. शुरुआत में वह संषर्घ कर रहे थे लेकिन उनका विकेट पर टिके रहना जरूरी था. बाद में उन्होंने लय हासिल की और टीम के लिए अपना अपेक्षित योगदान दिया.'

डेविड वार्नर (David Warner) ने एक साल का प्रतिबंध खत्म होने के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला लेकिन इससे पहले वह टी-20 लीग आईपीएल में खेल चुके हैं. डेविड वार्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 600 से अधिक रन बनाए थे.

और पढ़ें:  World Cup: पहले मैच से पहले ही टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर? इंग्लैंड से आई डरावनी तस्वीरें 

Advertisment

मैच के बाद डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है.

मैन ऑफ द मैच चुने गए डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा, 'वापस आकर अच्छा लगा. मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था. मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी.'

Source : IANS

ICC Cricket World Cup Afghanistan Cricket Team Afghanistan vs Australia cricket world cup ICC Cricket World Cup 2019 Afghanistan vs Australia i Australia Cricket Team Cricket World Cup 2019 Icc Cricket World Cup 2019 Afghanistan ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment
Advertisment