ICC CWC 2019: चौथा विश्व कप खेलेंगे धोनी, तो कोहली के लिए होगा तीसरा.. देखें बाकी खिलाड़ियों को कितनी बार मिला मौका

महेंद्र सिंह धोनी चौथी बार विश्व कप खेलेंगे. टीम में चुने गए 6 खिलाड़ियों के लिए यह दूसरा विश्व कप होगा, जबकि 7 खिलाड़ियों के लिए यह पहला विश्व कप होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC CWC 2019: चौथा विश्व कप खेलेंगे धोनी, तो कोहली के लिए होगा तीसरा.. देखें बाकी खिलाड़ियों को कितनी बार मिला मौका

image courtesy: BCCI

Advertisment

क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार विश्व कप खेलेगी. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने इस बार युवा ऑल राउंडर विजय शंकर को मौका दिया है. इनके अलावा केएल राहुल, केदार जाधव को भी टीम में जगह दी गई है. टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी, जिसे आज खत्म कर दिया गया. बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक को टीम में मौका दिया है, जबकि रिषभ पंत को विश्व कप के लिए टीम से बाहर ही रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान.. यहां देखें पूरी लिस्ट

क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया में मौजूद एकमात्र सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का यह चौथा विश्व कप होगा. धोनी सबसे पहले साल 2007 विश्व कप में भारतीय टीम में चुने गए थे. उसके बाद वे 2011 विश्व कप में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की और देश को दूसरा विश्व कप जिताया. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी. हालांकि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद इस साल विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है.

टीम इंडिया के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली का यह तीसरा विश्व कप होगा. कोहली पहली बार साल 2011 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उसके बाद उन्होंने साल 2015 में भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. 2019 विश्व कप के लिए चुने गए टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों के लिए यह दूसरा विश्व कप होगा. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हैं. दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपना पहला विश्व कप खेला था, उसके बाद उन्हें 2011 और 2015 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी. जबकि बाकी के 5 खिलाड़ियों ने साल 2015 में अपना पहला विश्व कप खेला था. इनके अलावा टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों के लिए यह पहला विश्व कप होगा. इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.   

यहां देखें विश्व कप के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया की पूरी लिस्ट-

1. विराट कोहली (कप्तान)

2. रोहित शर्मा

3. शिखर धवन

4. केएल राहुल

5. विजय शंकर

6. महेंद्र सिंह धोनी

7. केदार जाधव

8. दिनेश कार्तिक

9. रविंद्र जडेजा

10. हार्दिक पांड्या

11. युजवेंद्र चहल

12. कुलदीप यादव

13. भुवनेश्वर कुमार

14. मोहम्मद शमी

15. जसप्रीत बुमराह

Source : Sunil Chaurasia

Virat Kohli MS Dhoni bcci kl-rahul ICC Cricket World Cup cricket world cup Team India for world cup Vijay shankar ICC Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 Team India Squad For World World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment