आखिरी अभ्यास मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) पर मिली शानदार जीत से भारत का मनोबल बढ़ा है लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि पूर्व चैंपियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले मैच को लेकर अभी रणनीति नहीं बनाई है. पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से हारने के बाद भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में 95 रन से हराया.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा,‘ बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिये हालात कठिन थे लेकिन हमने दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. इससे विश्व कप (World Cup) से पहले टीम का मनोबल बढ़ेगा.’
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने आगे कहा,‘आप विश्व कप (World Cup) में हमेशा जीत के साथ आगाज करना चाहते हैं लेकिन अभी मैं नहीं कह सकता कि क्या रणनीति होगी. पहले मैच में पूरा एक हफ्ता है. हम अभ्यास और बैठकों के दौरान पहले मैच के बारे में रणनीति बनाएंगे.’
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि विश्व कप (World Cup) के दौरान दबाव का सामना करना ही कामयाबी की कुंजी होगा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के हालात में खेलने का उनका अनुभव कारगर साबित होगा.
और पढ़ें: ICC World Cup 2019 Opening ceremony: लंदन में होगा भव्य आगाज, जानें कहां देख सकते हैं
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा,‘विश्व कप (World Cup) बड़ा मंच है. दबाव तो होगा ही लेकिन मैं उत्साहित और आत्मविश्वास से भरपूर हूं क्योंकि यहां पहले भी आ चुका हूं. मुझे यहां के हालात पता हैं. दोनों अभ्यास मैचों में मैंने खुद को इसके अनुकूल ढाल लिया है.’
तेज गेंदबाजों की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा,‘हम सभी को पता है कि इंग्लैंड में हालात तेज गेंदबाजों के मददगार होंगे. ऐसे में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मेरी भूमिका अहम होगी. हमें अपनी ताकत के बारे में पता है और यह भी पता है कि हमें क्या करना है.’
बतौर बल्लेबाज भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) से काफी अपेक्षाएं होंगी और वह अपनी बल्लेबाजी निखारने के लिये नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने कहा,‘मैं बल्लेबाजी में भी अच्छा करना चाहता हूं. मैंने कुछ करीबी मैच खेले हैं जिनसे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.’
और पढ़ें: World Cup में इन 4 खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, बल्ले से जमकर बरसाएंगे रन
अभ्यास मैचों के बारे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा,‘हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. हमारा पहला लक्ष्य विरोधी टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोकना था. मुझे पता था कि विकेट से कितनी मदद मिलेगी और मुझे क्या करना होगा. इसी तरह हर किसी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई.’
Source : News Nation Bureau