इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय World Cup टीम, किए 3 बदलाव, जोफ्रा आर्चर समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी

ICC World Cup 2019 England Squad for World Cup 2019: 12वें विश्व कप (World Cup) के 2 सप्ताह पहले इंग्लैंड (England) की टीम ने अपनी आखिरी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड (England) की टीम ने विश्व की अपनी प्रारंभिक टीम में 3 बदलाव किए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय World Cup टीम, किए 3 बदलाव, जोफ्रा आर्चर समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी

इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय World Cup टीम, किए 3 बदलाव

Advertisment

इंग्लैंड (England) एंड वेल्स में आयोजित हो रहे 12वें विश्व कप (World Cup) के 2 सप्ताह पहले इंग्लैंड (England) की टीम ने अपनी आखिरी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड (England) की टीम ने विश्व की अपनी प्रारंभिक टीम में 3 बदलाव किए हैं. इंग्लैंड (England) की टीम में यह बदलाव हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुइ 5 मैचों की ODI सीरीज के बाद किया गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड (England) ने 4-0 से जीत दर्ज की थी.

इंग्लैंड (England) की टीम ने जो डेनली की जगह लियाम डॉसन (Liam Dawson) को टीम में शामिल किया है. अक्टूबर 2018 में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले ऑलराउंडर लियाम डॉसन (Liam Dawson) को इंग्लैंड (England) की प्रारंभिक 15 सदस्यीय विश्व कप (World Cup) टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में जब जो डेनली (Joe Denly) रन बना पाने में नाकामयाब रहे तो ईसीबी (इंग्लैंड (England) क्रिकेट बोर्ड) ने यह स्थान उनसे छीनकर लियाम डॉसन को दे दिया.

और पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की World Cup सेमीफाइनल की भविष्यवाणी, कहा- इन 4 टीमों के बीच होगा मैच

इसके अलावा टीम से पहले ही बाहर किए गए एलेक्स हेल्स की जगह जेम्स विंस को शामिल किया गया है. एलेक्स हेल्स को प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने के चलते टीम से बाहर किया गया था. वहीं टीम के चयन में बहुप्रतिक्षित तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को डेविड विली की जगह शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ समेत कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करने की वकालत की थी. आपको बता दें कि विश्व कप (World Cup) से पहले 23 मई तक सभी देशों को अपनी प्रस्तावित विश्व कप (World Cup) टीम में बदलाव कर सकते हैं.

विश्व कप (World Cup) के लिए इंग्लैंड (England) की अंतिम 15 सदस्यीय टीम (ICC World Cup 2019 England Squad for World Cup 2019): इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

और पढ़ें: World Cup से पहले एडम जंपा ने बताया ऑस्ट्रेलिया का मेगा प्लान, बताया ऐसे जीतेगी टीम

विश्व कप (World Cup) के लिए इंग्लैंड (England) की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीमः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Source : News Nation Bureau

Cricket News Cricket Jofra Archer James Vince Icc World Cup 2019 icc world cup news England Cricket team for world cup Liam Dawson england squad for world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment