विश्व कप (World Cup) में भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा? पिछले कुछ समय से चल रही इस चर्चा में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) भी शामिल हो गये हैं और उनका मानना है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस महत्वपूर्ण स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए. कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) ने इसके साथ ही माना कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ‘चोकर्स’ के तमगे का हकदार है और जब तक वह आईसीसी (ICC) का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत जाता तब तक उस पर यह तमगा लगा रहेगा.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर चार स्थान के लिये सबसे उपयुक्त बल्लेबाज रहेंगे. वह इस स्थान पर उतरकर पारी को संवार सकते हैं और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं. उनके लिये नंबर चार आदर्श स्थान हो सकता है. '
विराट कोहली (Virat Kohli) हालांकि नंबर चार पर खास सफल नहीं रहे हैं. अपने करियर में वह अब तक केवल 38 मैचों में ही इस स्थान पर उतरे हैं जबकि नंबर तीन उनका पसंदीदा स्थान है जिस पर वह 166 मैचों में बल्लेबाजी के लिये उतरे हैं.
और पढ़ें: World Cup से पहले एडम जंपा ने बताया ऑस्ट्रेलिया का मेगा प्लान, बताया ऐसे जीतेगी टीम
कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) वेब टीवी चैनल ‘पावर स्पोर्ट्स’ के विश्व कप (World Cup) से जुड़े कार्यक्रमों की घोषणा के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी बिकेल ने हालांकि माना कि भारत के पास नंबर चार के लिये कई विकल्प हैं लेकिन उन्हें लगता है कि केएल राहुल इस स्थान के लिये सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हो सकते हैं.
बिकेल ने कहा, 'राहुल अभी अच्छी फार्म में है और नंबर चार की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा सकता है. टीम में महेंद्र सिंह धोनी है जो एक से छह नंबर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता है. विजय शंकर युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. कुल मिलाकर भारत के पास नंबर चार के कई विकल्प है. यह टीम प्रबंधन के लिये अच्छा सरदर्द है.'
कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) ने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया. उन्होंने उसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भी सेमीफाइनल में पहुंचने का हकदार बताया.
उन्होंने कहा, 'भारत के जीत की बहुत अच्छी संभावना है. उसकी टीम वनडे में बहुत अच्छी है. इंग्लैंड भी खतरनाक टीम हो सकती है लेकिन उसके खिलाड़ियों को घरेलू दर्शकों के सामने खेलना है और उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा.'
और पढ़ें: World Cup 2019: विश्व कप शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट, जानें वजह
कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया (Australia) तीसरी टीम है जिसकी अच्छी संभावना है. दो महीने पहले तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कोई संभावना नहीं थी लेकिन अब उनकी सबसे मजबूत टीम खेल रही है. इन तीनों के अलावा सेमीफाइनल की चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa), न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक हो सकती है. '
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दोनों की तरफ से खेलने वाले कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम जब तक बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत जाती तब तक चोकर्स का तमगा उसका पीछा नहीं छोड़ेगा.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हां जब तक वे आईसीसी (ICC) का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत जाते हैं तब तक उन पर यह ‘तमगा’ लगा रहेगा. वे इस तमगे के हकदार हैं. इसका सबसे अच्छा उदाहरण 1999 है जब वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थी. वेस्टइंडीज में ऐसा हुआ. वर्तमान टीम के पास डुप्लेसिस के रूप में एक अच्छा कप्तान है जो अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सक्षम है.'
कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टीम से काफी अपेक्षाएं हैं लेकिन इस बार विश्व भर में उनसे उतनी अपेक्षाएं नहीं की जा रही हैं. उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा हैं. वे अंडरडॉग के रूप में शुरुआत करेंगे लेकिन उनकी टीम में कुछ अच्छे क्रिकेटर हैं और टीम संतुलित है. '
उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को एबी डिविलियर्स की कमी खलेगी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
और पढ़ें: तो क्या विश्व कप खेलकर संन्यास लेने के बाद ये काम करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, Video Viral
कैपलर वैसल्स (Kepler Wessels) ने कहा, 'एबी किसी भी टीम के लिये अहम साबित हो सकता है और मुझे लगता है कि उसका टीम में नहीं होना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिये बड़ा झटका है. उसकी अनुपस्थिति में हाशिम अमला को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी.'
Source : PTI