साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साहसिक रवैया अपनाते हुए मंगलवार को अपने खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होने और मनोबल बनाए रखने की सलाह दी. साउथ अफ्रीकी टीम के साथ आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा क्योंकि टीम को बुधवार को भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में मैदान में उतरना है और उससे पहले उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. स्टेन के अलावा टीम के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी चोट के कारण भारत के खिलाफ मैदान में नहीं उतर पाएंगे.
इससे पहले टीम को मेजबान इंग्लैंड (England) और रैंकिंग में निचले पायदान पर काबिज बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के युवा खिलाड़ियों का हौसला कम हो रहा लेकिन विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने उनकी हौसला आफजाई की.
मैच पूर्व संध्या पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘मेरे लिए यह टीम में नैसर्गिक चीज है जब आपको लगता है कि टीम का मनोबल कम हो रहा है और जाहिर तौर पर पहली बार विश्व कप (World Cup) में खेल रहे युवा खिलाड़ी हतोत्साहित हो सकते हैं लेकिन हम अगले दो दिन इसे खुद पर हावी नहीं होने देंगे.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह जरूरी है कि हम मजबूती से डटे रहें. अगर हमारा ध्यान भंग होता है तो टीम लड़खड़ा सकती है और दुर्भाग्य से हम ऐसे स्थिति में नहीं हैं जहां इसे झेल सके.’
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) को लगता है कि जिस चीज को नियंत्रित किया जा सकता है उसे नियंत्रित करना सर्वोपरि है और ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे ताकि अगले सात मैचों में से छह जीत सुनिश्चित की जा सके.
और पढ़ें: World Cup 2019: विकेट से ज्यादा मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा है: युजवेंद्र चहल
उन्होंने कहा, ‘नतीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं है. हम मैच के परिणाम को नियंत्रित नहीं कर सकते है. हम इस बात को नियंत्रित कर सकते है कि मानसिक रूप से कितने मजबूत है. हम किस तरह से अभ्यास कर रहे है. ड्रेसिंग रूम में हमारा व्यवहार कैसा है, क्या वह सकारात्मक है?’
Source : News Nation Bureau