Advertisment

World Cup: तो क्या एक बार फिर चोकर्स बनकर रह जाएगी साउथ अफ्रीका, जानें क्या बोले कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने आखिरी बार 1998 में बांग्लादेश में आयोजित हुए मिनी विश्व कप (World Cup) (बाद में चैंपियंस ट्रॉफी) के खिताब को अपने नाम किया था जिसके बाद वह आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के फाइनल मुकाबले में भी पहुंच पाने में नाकाम रहा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: तो क्या एक बार फिर चोकर्स बनकर रह जाएगी साउथ अफ्रीका, जानें क्या बोले कगिसो रबाडा

World Cup: तो क्या एक बार फिर चोकर्स बनकर रह जाएगी साउथ अफ्रीका?

Advertisment

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) में अपने पहले 2 मैच में लगातार हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ चोकर्स का ठप्पा महान लेखक शेक्सपियर की त्रासदी की तरह है. 1992 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने सिर्फ एक बार ही किसी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने आखिरी बार 1998 में बांग्लादेश में आयोजित हुए मिनी विश्व कप (World Cup) (बाद में चैंपियंस ट्रॉफी) के खिताब को अपने नाम किया था जिसके बाद वह आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के फाइनल मुकाबले में भी पहुंच पाने में नाकाम रहा है. ऐसे में एक बार फिर टीम की खराब शुरुआत साउथ अफ्रीका (South Africa) के नाम के साथ जुड़े चोकर्स के तमगे को सही साबित कर रही है.

चोकर्स को लेकर युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा, ‘ यह (चोकर्स का तमगा) कुछ ऐसा है जो कई वर्षों से हमारा पीछा कर रहा है. यह शेक्सपियर की त्रासदी (कहानी) की तरह है, हम इसे बदल सकते है.’ 

और पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्तान को लेकर हरभजन सिंह ने दिया कड़ा बयान, कहा- भारत को हराने का दम नहीं

हालांकि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आगे कहा कि इस बार टीम की मानसिकता में काफी बदलाव है, टीम में उनके जैसे कई युवा खिलाड़ी आए हैं जो टूर्नामेंट में चोकर्स के तमगे पर नहीं अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा, ‘विश्व कप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट में आप सकारात्मक रहते है. हमें लगता है कि हमारे पास विश्व कप (World Cup) जीतने का मौका है. अतीत में क्या हुआ सो हुआ.’

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए 67 एकदिवसीय में 108 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ' हमारी टीम युवा है और इस में दमखम है. मुझे लगता है कि हमारे लिये यह अच्छा है कि हम में से ज्यादातर खिलाड़ियों ने पहले विश्व कप (World Cup) में नहीं खेला है. यह युवा टीम है जिसकी सोच नयी है.'

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को अंतिम ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि यह अभ्यास का नतीजा है.

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा, ' आज के दौर के खिलाड़ी काफी विश्लेषण करते है. इसलिए गेंदबाज और बल्लेबाज अतीत को देखकर भविष्य की तैयारी करते है.'

और पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा- विराट कोहली को आदर्श मानते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा, ' यह योजना बनाने से ज्यादा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके लिय वह दिन कैसा है.'

जसप्रीत बुमराह से अपनी तुलना किये जाने को दक्षिण अफीका (South Africa) के इस गेंदबाज ने कहा कि यह उनके लिए तारीफ की तरह है. 

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) नें कहा, 'यह मेरे लिए तारीफ की तरह है. लेकिन मुझे यह नहीं पता कि कौन बेहतर है. अभी सभी टीमों के पास तेज गेंदबाजी में अच्छा विकल्प है इसलिए मुझे लगता है कि यह विश्व कप (World Cup) खास होगा.'

Source : News Nation Bureau

jasprit bumrah MS Dhoni Cricket News live-score Cricket faf du plessis Kagiso Rabada cricket world cup India national cricket team ICC World Cup Schedule bangladesh national cricket team South Africa national cricket team
Advertisment
Advertisment