भारत ने आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 95 रनों से हरा दिया. सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (113) और लोकेश राहुल (108) की शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसे बांग्लादेश हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में 262 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में भारत के लिए भले ही केएल राहुल (KL Rahul) (4 छक्के) और महेंद्र सिंह धोनी (7 छक्के) ने छक्कों की बरसात की लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे कम मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम शीर्ष 2 में शामिल है.
एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम 351 छक्कों के साथ सबसे ऊपर आएगा लेकिन अफरीदी ने यह कारनामा 398 मैच की 369 पारियों में करके दिखाया है, वहीं अगर सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में खुद को यूनिवर्सल बॉस बताने वाले कैरिबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है.
और पढ़ें: World Cup 2019: आखिरकार विश्व कप में भारत के लिए 4 नंबर की गुत्थी सुलझी, यह खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी
क्रिस गेल ने 289 मैच का 283 पारी में 314 छक्के जड़े हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज भारत के रोहित शर्मा ने 206 मैच की 200 पारियों में 218 छक्के लगाने का कारनामा किया है.गौरतलब है कि क्रिस गेल और रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम अपनी खेली गई पारियों से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड (कम से कम 100 मैच) है.
वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं, जिन्होंने 341 मैचों की 289 पारियों में 224 छक्के लगाने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी पीछे हैं. विराट कोहली ने 227 मैच की 219 पारियों में 117 छक्के लगाए हैं.
हालांकि विश्व कप (World Cup) में खेले गए दोनों अभ्यास मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और शुरूआती ओवर्स में ही अपना विकेट गंवाकर वापस पवेलियन लौट गए. कुछ ऐसा ही हाल वेस्ट इंडीज के अभ्यास मैच के दौरान क्रिस गेल का भी हुआ. पहला अभ्यास मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने महज 36 रन ही बनाए, हालांकि अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने 3 छक्के जड़े.
और पढ़ें: World Cup: विश्व कप में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज
एकदिवसीय क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को लेकर फैन्स को काफी उम्मीदे हैं और वह विश्व कप (World Cup) के दौरान न तो टीम को और न ही फैन्स को निराश करना चाहेंगे.
Source : News Nation Bureau