Advertisment

World Cup 2019: वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बावजूद जानें क्यों खुश है पाकिस्तान के कप्तान

पाकिस्तान (Pakistan) को 105 रन पर सिमटने के कारण वेस्टइंडीज (West indies) से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह उसकी पूरे खेले गये वनडे मैचों में लगातार 11वीं शिकस्त थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup 2019: वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बावजूद जानें क्यों खुश है पाकिस्तान के कप्तान

WI के हाथों मिली हार के बावजूद जानें क्यों खुश है पाकिस्तान के कप्तान

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विश्व कप (World Cup) के शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज (West indies) से कड़े मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी करते हुए सभी तीनों विकेट चटकाये. पाकिस्तान (Pakistan) को 105 रन पर सिमटने के कारण वेस्टइंडीज (West indies) से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह उसकी पूरे खेले गये वनडे मैचों में लगातार 11वीं शिकस्त थी.

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पहली बात तो यहां शुरूआत काफी अहम है. हमारी टीम के लिये शुरूआत काफी अहम है, इसलिये हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मुझे लगता है कि हमने शुरू में काफी विकेट खो दिये, इसलिये हम मैच में वापसी नहीं कर सके.'

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान को रौंदने के बाद जानें क्या बोले वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर

पाकिस्तान (Pakistan) के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, 'हमें कड़े मैच की उम्मीद की थी लेकिन हम जानते थे कि हमें अच्छा करना होगा. लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिये. हम शार्ट पिच गेंदों पर भी जूझ रहे थे.'

लेकिन मोहम्मद आमिर ने इस मैच में तीन विकेट हासिल कर वापसी की. उन्होंने वेस्टइंडीज (West indies) पारी के तीनों विकेट हासिल किये.

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान को रौंदने के बाद जानें क्या बोले वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा, 'हमने निश्चित रूप से अच्छी गेंदबाजी की. यह देखना अच्छा रहा कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी की, हम जानते हैं कि वह कितना काबिल है और यह चीज हमारे लिये आगामी मैचों में अच्छी होगी.'

Source : News Nation Bureau

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स वर्ल्ड कप 2019 वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Advertisment
Advertisment