Advertisment

World Cup 2019: PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी खुशखबरी, मिली इस बात की इजाजत

पीसीबी (PCB) ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी थी, लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद के विश्व कप (World Cup) के लिए इसी तरह के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup 2019: PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी खुशखबरी, मिली इस बात की इजाजत

PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी खुशखबरी, मिली इस बात की इजाजत

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी (PCB)) ने आखिरकार विश्व कप (World Cup) के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी, लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के बाद ही कर सकते हैं. इसका फैसला पीसीबी (PCB) ने कुछ क्रिकेट बोर्ड के फैमिली साथ रखने के फैसले के बाद मंजूरी दी है.

पीसीबी (PCB) ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी थी, लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद के विश्व कप (World Cup) के लिए इसी तरह के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

और पढ़ें: World Cup: जब हैरी केन से मिले विराट कोहली, अभिषेक बच्चन ने किया ट्रोल

पीसीबी (PCB) के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उनके साथ रहने की अनुमति दे दी जाए.

अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने अन्य टीमों के चलन को देखते हुए अपने पूर्व फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया.’ राष्ट्रीय टीम के सदस्य बोर्ड के इस फैसले से नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने कई अनुरोध भी किए.

live-score Pakistan Cricket Board Cricket PCB asif ali Icc World Cup 2019 haris sohail ricket news Pakistan players
Advertisment
Advertisment