World Cup: दक्षिण अफ्रीका के लिए एक और बुरी खबर, चोटिल हुआ एक और अहम खिलाड़ी

चोट के चलते विश्व कप में पहले 2 मैच से बाहर रहने वाले डेल स्टेन अभी पूरी तरह फिट भी नहीं हो पाए थे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में युवा तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी भी चोटिल हो गए हैं.

चोट के चलते विश्व कप में पहले 2 मैच से बाहर रहने वाले डेल स्टेन अभी पूरी तरह फिट भी नहीं हो पाए थे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में युवा तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी भी चोटिल हो गए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: दक्षिण अफ्रीका के लिए एक और बुरी खबर, चोटिल हुआ एक और अहम खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के लिए एक और बुरी खबर, चोटिल हुआ एक और अहम खिलाड़ी

मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की. हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम के लिए परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. चोट के चलते विश्व कप में पहले 2 मैच से बाहर रहने वाले डेल स्टेन अभी पूरी तरह फिट भी नहीं हो पाए थे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में युवा तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी भी चोटिल हो गए हैं.

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए लुंगी नगिडी सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी कर सके. शुरुआत के चार ओवर में 34 रन देने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए. गेंदबाजी करते हुए उनके बाएं पैर की जांघ की मासपेशियों( हैमस्ट्रैंग) में खिंचाव आ गया. इसके बाद वो दोबारा मैदान पर नहीं उतरे.

और पढ़ें: World Cup: शाकिब अल हसन ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बनें

नगिडि के चोटिल होने की पुष्टि एंड्रयू मिलर ने की और बताया कि नगिडि मैच के दौरान दोबारा गेंदबाजी नहीं करेंगे. इसके बाद उनके कोटे के बाकी छह ओवर एडन मर्करम और जेपी डुमिनी ने पूरे किए. दोनों ने 6 ओवर में 48 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं हासिल कर सके.

और पढ़ें: World Cup: दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद जानें क्या बोले शाकिब अल हसन

नगिडी के चोटिल होने का टीम को बड़ा नुकसान हुआ है. पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि स्टेन 5 जून को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले तक फिट हो जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही टीम को अमला और नगिडि के रूप में बड़े झटके लगे हैं. इस वजह से उसके लिए परेशानी बढ़ती जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Lungi Ngidi SA vs BAN South Africa Cricket Team South Africa vs Bangaldesh Lungi Injury update Ngidi injury update Ngidi injury Icc World Cup 2019
Advertisment