विश्व कप से ठीक पहले अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों में मिली करारी हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे रहने के बावजूद विराट कोहली टीम को सीरीज नहीं जिता पाए और आखिरी के तीनों मैच हार गए. इतना ही नहीं मैच को लेकर बनाई गई विराट कोहली की रणनीति भी पूरी तरह से फेल हो गईं, लिहाजा भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की घटिया कप्तानी के बाद फैंस की मांग है कि विश्व कप के लिए विराट कोहली से कप्तानी वापस लेकर महेंद्र सिंह धोनी को सौंप देनी चाहिए. विश्व कप के लिए टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होनी चाहिए, न्यूज स्टेट ने इसे लेकर अपने YouTube पेज पर एक पोल किया.
ये भी पढ़ें- IPL 12: जिसे सालों से ऑल राउंडर समझ रहा था इंडिया, वह निकला सिर्फ बैट्समैन! पढ़ें हनुमा विहारी की जुबानी
पोल में 16 हजार से भी ज्यादा लोगों ने वोट किया. न्यूज स्टेट के पोल में सामने आए नतीजे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. पोल में वोट देने वाले 16 हजार से ज्यादा लोगों में 71 फीसदी लोगों का मानना है कि विश्व कप के लिए भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में दे देनी चाहिए. जबकि 29 फीसदी लोगों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भी टीम की कमान विराट कोहली के पास ही रहनी चाहिए. हमारे पोल पर 300 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है. अभिषेक कुमार नाम के हमारे एक दर्शक ने लिखा है कि धोनी के बिना भारत विश्व कप नहीं जीत सकता है. तो वहीं एक एक दर्शक ने लिखा है, ''ये सब बातें बोलने के लिए अच्छी लगती हैं लेकिन आपको भी पता है और हमें भी कि धोनी फिर से कप्तान नहीं बनने वाले.''
लिंक पर क्लिक कर देखें न्यूज स्टेट का पूरा पोल- style="color: #ff0000;">
ये भी पढ़ें- Video: बेदाग जिंदगी और बेहिसाब जोश से भरे मनोहर पर्रिकर ने बेहद बीमार हालात में भी लोगों में भर दिया 'Highest Josh'
मनीष सोम ने लिखा है कि धोनी महान कप्तान हैं लेकिन विराट भी बुरे नहीं है. धोनी का टीम में रहना ही काफी है. खुर्शीद ने कहा कि धोनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. मोहम्मद शब्बीर ने लिखा कि विराट से अच्छा विश्व में कोई नहीं है. भूपेंद्र तिवारी कहते हैं कि, '' एमएस धोनी बेस्ट कप्तान हैं और उन्हें ही कैप्टन बनाया जाना चाहिए. सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए ही बनाएं लेकिन बनाया जाना चाहिए.'' विश्वजीत साहा ने लिखा कि इससे धोनी की बैटिंग पर खराब असर पड़ेगा. उन्होंने लिखा कि विराट-शास्त्री की तुलना में धोनी और शास्त्री में सही तालमेल नहीं है.
Source : Sunil Chaurasia