Advertisment

ICC Event: पाकिस्‍तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, टीम इंडिया भी जाएगी, जानिए पूरा शेड्यूल

साल 2024 का टी20 विश्‍व कप अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की संयुक्‍त मेजबानी में होगा. अमेरिका में पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके बाद साल 2025 में पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
icc

icc ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 से लेकर 2031 तक होने वाले अपने सभी इवेंट्स के बारे में ऐलान कर दिया है. टी20 विश्‍व कप, वन डे विश्‍व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. कौन सा टूर्नामेंट किस जगह पर होगा, इसका ऐलान आईसीसी ने कर दिया है. खास बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी की एक बार फिर वापसी हो रही है और पाकिस्‍तान को इसकी मेजबानी दी गई है. पाकिस्‍तान 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. अब टीम इंडिया पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएगी और वहां पर इस टूर्नामेंट का हिस्‍सा बनेगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2008 पाकिस्‍तान का दौरा किया था, तब वहां पर एशिया पर खेला गया था. इसके बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया है. अब करीब 17 साल बाद टीम इंडिया पाकिस्‍तान जाएगी, इस पर मोहर लग गई है. 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : विराट कोहली को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

साल 2024 का टी20 विश्‍व कप अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की संयुक्‍त मेजबानी में होगा. अमेरिका में पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके बाद साल 2025 में पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी. इसके बाद साल 2026 में फिर टी20 विश्‍व कप होगा. इसकी मेजबानी का मौका भारत और श्रीलंका को मिला है. साल 2027 में वन डे का विश्‍व कप होगा. ये विश्‍व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्‍बाब्‍वे और नामीबिया में होगा. साल 2028 का टी20 विश्‍व कप एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में संयुक्‍त रूप से किया जाएगा. साल 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होगी. यानी इसकी मेजबानी भारत को दी गई है. साल 2030 का टी20 विश्‍व कप इंग्‍लैंड, आयरलैंड और स्‍कॉटलैंड में खेला जाएगा. साल 2031 का वन डे विश्‍व कप भारत और बांग्‍लादेश में किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ T20 Series : भारत बनाम न्‍यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

आपको बता दें कि इससे पहले अभी हाल ही में टी20 विश्‍व कप 2021 में खेला गया था, उसकी मेजबानी भारत के ही पास थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे यूएई ट्रांफसर कर दिया गया था, लेकिन मेजबानी भारत के ही पास रही. अब साल 2022 में जो टी20 विश्‍व कप होना है, वो ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है. हालांकि ये विश्‍व कप 2020 में ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दिया गया था. साल 2023 का जो वन डे विश्‍व कप खेला जाएगा, उसकी भी मेजबानी भारत के ही पास है. यानी भारत में लगातार क्रिकेट होता हुआ नजर आएगा और साथ ही हर साल आईसीसी का कोई न कोई इवेंट होगा. 

Source : Sports Desk

IND vs PAK ICC ICC Event
Advertisment
Advertisment
Advertisment