अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के साथ अपनी साझेदारी को सितंबर 2023 तक बढ़ाने की गुरुवार को घोषणा की. इस साझेदारी के तहत ओप्पो अब आईसीसी और इससे जुड़ी सभी आईसीसी टूर्नामेंटों का आधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझीदार बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- इस मामले में सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं कर सकते विराट कोहली, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
इन टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले पुरूष और महिला टी-20 विश्व कप भी शामिल है. बताते चलें कि ओप्पो, टीम इंडिया का मुख्य स्पॉन्सर रह चुका है. ओप्पो के बाद बाइजू ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर राइट्स ले लिए थे.
ये भी पढ़ें- टेस्ट रैंकिंग में 110 से 8वीं रैंक पर पहुंचा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 1 साल में लगाई 102 स्थानों की छलांग
इस करार की घोषणा के बाद आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, "हम ओप्पो को बोर्ड में आईसीसी और इसकी टूर्नामेंटो के वैश्विक साझेदार के तौर पर कुछ साल और आने से काफी खुश हैं. एक खेल के रूप मे हमें अपने डिजीटल अप्रोच पर गर्व है और यह ओप्पो को इस तरह की टेक्नॉलोजी के लिए एक नई सोच प्रदान करता है."
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो