Advertisment

ICC ने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान जोयसा को पाया भ्रष्टाचार का दोषी, बाद में होगा सजा का ऐलान

जोयसा ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि यह श्रीलंका निलंबित रहेगा और उनकी सजा की घोषणा बाद में की जाएगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
nuwan zoysa icc

नुवान जोयसा( Photo Credit : ICC/ Twitter)

Advertisment

मैच फिक्सिंग के आरोपों में पहले ही निलंबन का सामना कर रहे श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को स्वतंत्र पंचाट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तीन अपराधों का दोषी पाया है.

क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जोयसा पर नवंबर 2018 में आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप तय किए गए थे और उन्हें सभी आरोपों का दोषी पाया गया है.

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल के बाद लसिथ मलिंगा, रवि बोपारा और लियाम प्लंकेट भी लंका प्रीमियर लीग से हटे

जोयसा ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि यह श्रीलंका निलंबित रहेगा और उनकी सजा की घोषणा बाद में की जाएगी. जोयसा को यूएई में एक टी20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.

श्रीलंका की ओर से 30 टेस्ट और 95 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले जोयसा को सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. वह श्रीलंका क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस केंद्र में काम करते थे जिससे उन्हें मौजूदा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के संपर्क में आने का मौका मिला.

Source :

Sri Lanka ICC Match Fixing Sri Lanka Cricket Board Sri Lanka Cricket Nuwan Zoysa
Advertisment
Advertisment