Advertisment

ICC ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिया बड़ा झटका, मैच फिक्सिंग के केस में किया निलंबित

श्रीलंका (Sri lanka) की तरफ से 9 वनडे और दो टी20 मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लोकुहेटिगे पर आईसीसी (ICC) भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिया बड़ा झटका, मैच फिक्सिंग के केस में किया निलंबित

ICC ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिया बड़ा झटका, किया निलंबित

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने गुरुवार को श्री लंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी (ICC) ने दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को फिक्सिंग और रिश्वत लेने की पेशकश के मामले में अपना पक्ष रख पाने में नाकाम रहने के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. श्रीलंका (Sri lanka) की तरफ से 9 वनडे और दो टी20 मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लोकुहेटिगे पर आईसीसी (ICC) भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) पर लगाए गए नए आरोप पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूएई में टी10 लीग के दौरान उनके खिलाफ लगाए गए इसी तरह के आरोपों के अतिरिक्त हैं.

और पढ़ें: IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स का विजय रथ रोक मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का शतक

आईसीसी (ICC) ने बयान में कहा, ‘अस्थायी निलंबन पहले की तरह पूर्ण प्रभावी रहेगा तथा इन नये आरोपों की जांच लंबित होने तक वह आईसीसी (ICC) संहिता के तहत निलंबित रहेंगे.’

आईसीसी (ICC) ने दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है.

और पढ़ें: IPL 12, MI vs CSK: जानें चेन्नई को हराने के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

अगर दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) अपना पक्ष समझा पाने में असमर्थ रहे तो उन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Cricket international cricket council Cricketer Emirates Cricket Board T10 League T10 Team sports Dilhara Lokuhettige Cricket pitch fixing and betting scandal Indian Oil Cup Designated Anti-Corruption Official
Advertisment
Advertisment