Usain Bolt : रफ्तार के शहंशाह उसैन बोल्ट ने अपने क्रिकेट प्रेम को जाहिर किया है. ICC ने 8 बार के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट को ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है, जो जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. बोल्ट ने अपने क्रिकेट लव के बारे में बात की है. उनका कहना है कि उनके पिता को क्रिकेट का काफी शौक था, इसलिए ये खेल उनके दिल के काफी करीब है...
क्या बोले Usain Bolt?
रफ्तार के सौदागर के रूप में पहचाने जाने वाले उसेन बोल्ट को ICC ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है. इसके बाद उन्होंने एक खास इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट के प्रति लगाव के बारे में बात की है.
उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं. मेरे पिता क्रिकेट के शौकीन रहे हैं और आज भी हैं. क्रिकेट तो मेरे खून में है. मैं क्रिकेट से जुड़ रहा हूं, जो काफी शानदार है. क्रिकेटर बनने का मेरा सपना तो पूरा नहीं हुआ, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए एम्बेसडर के रूप में चुना जाना शानदार है. मैं उतना क्रिकेट नहीं देख सका, लेकिन जब भी मौका मिलता है, मैं टी20 मैच देखता हूं. यह मेरा फेवरेट फॉर्मेट है. इसमें आपको स्ट्रॉन्ग, फास्ट और अच्छी स्ट्रैटजी बनानी होती है. इसमें टेस्ट और वनडे दोनों का जादू देखने को मिलता है." आपको बता दें, उसेन बोल्ट को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा काफी पसंद हैं. लेकिन, मौजूदा क्रिकेटरों में वह विराट कोहली के फैन हैं. उसेन बोल्ट का कहना है कि विराट मौजूदा समय के बेस्ट क्रिकेटर हैं.
2 जून से होगा आगाज
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है. जहां, भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. उसेन बोल्ट के अलावा युवराज सिंह को भी ICC मेंन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पहली बार खुद बताया अपना रिटायरमेंट प्लान
Source : Sports Desk